14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75th Independence Day : Corona की तीसरी लहर व MGNREGA पर क्या बोले झारखंड के मंत्री Alamgir Alam

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों का समुचित चिकित्सा हेतु सदर साहिबगंज अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में अलग से व्यवस्था की गई है. मनरेगा एवं अन्य रोजगार उन्मुखी योजनाओं से रोजगार सृजन कर बेरोजगारी दूर करने का प्रयास जारी है.

Happy Independence Day 2021, साहिबगंज न्यूज (सुनील ठाकुर) : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के साहिबगंज जिले के सिदो कान्हू स्टेडियम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने ध्वजारोहण किया. परेड की सलामी ली एवं वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर, मनरेगा, पेंशन और आवास की सुविधा की जानकारी दी. नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शहीद मुन्ना की पत्नी को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं बेहतर कार्य करने वाले भी सम्मानित किये गये.

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह जिला अमर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव की जन्म एवं कर्मभूमि रही है. देश के स्वतंत्रता आंदोलन में इन अमर नायकों ने अपना बलिदान दिया था. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार व जिला प्रशासन के अथक प्रयास से इस महामारी के दौरान ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति होती रही. साहिबगंज सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की गई, जिसमें प्रतिदिन औसतन 700 से 800 कोविड सैम्पल जांच किया जा रहा है. सदर अस्पताल साहिबगंज एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में ऑक्सीजन प्लांट सह पाइप लाइन की स्थापना की गई तथा पतना प्रखंड के में 100 अस्पताल केंदुआ एवं बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन पाइप लाइन की स्थापना की जा चुकी है.

Also Read: 75th Independence Day :झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, बोले-समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास

मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों का समुचित चिकित्सा हेतु सदर साहिबगंज अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में अलग से व्यवस्था की गई है. जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा एवं अन्य रोजगार उन्मुख योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने एवं रोजगार सृजन करने का हमारा प्रयास जारी है. आलमगीर आलम ने कहा कि सभी बेघर निर्धनों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 66605 आवास के लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए अब तक कुल 53099 आवास को पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष आवास का कार्य प्रगति पर है.

Also Read: 75th Independence Day : दुमका में ध्वजारोहण कर जनजातीय विश्वविद्यालय पर क्या बोले राज्यपाल Ramesh Bais

मुख्य आयोजन स्थल पर आयोजित हुए कार्यक्रम के बाद नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की थीम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समाहरणालय, विकास भवन मुख्य कार्यक्रम स्थल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई. ज्ञात हो कि आजादी का अमृत महोत्सव इन थीम पर मनाया जाने वाला यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 15 सितंबर तक गंगा के समीपवर्ती इलाकों में आयोजित किया जाएगा. जिसके तहत गंगा स्वच्छता जागरूकता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: 75th Independence Day : झारखंड में शान से लहरा तिरंगा, रोजगार पर क्या बोले वित्त मंत्री Rameshwar Oraon

स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर निताई कुमारी (पति शहीद स्व० मुन्ना यादव) महादेवगंज को निम्न वर्गीय लिपिक के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. झारखंड आंदोलनकारी एवं शहीद के आश्रितों को सम्मानित किया गया.

इंदिरा देवी पति स्वर्गीय राम अवतार जायसवाल)पुरानी साहिबगंज

बेटका टुडू (पति स्वर्गीय मांझी टुडू) बरहेट

भरत किस्कू (पिता- स्वर्गीय घनाय किस्कू) बरहेट

धनकिष्टो मुर्मू पिता-स्वर्गीय हरिदास मुर्मू बरहेट

नजरुल इस्लाम पिता- स्वर्गीय निजामुद्दीन अली बरहेट

शिवकुमार पिता- रामजी लाल भगत बरहेट

मोतीलाल तूरी पिता श्री फूलचंद तुरी बरहेट

गोपाल किस्कू पिता- स्व० छोटका किस्कू बरहेट

Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : स्वतंत्रता दिवस पर CBI की घोषणा,धनबाद जज के हत्यारों का सुराग देने पर मिलेगा 5 लाख

शहीद सैनिक के आश्रित

मंजू देवी पति- शहीद नायक सुबोध कुमार सिंह सकरोगढ़

रिपी देवी पति- शहीद स्वर्गीय ब्रज किशोर यादव लंचघाट

नम्रता कुमारी पति- शहीद स्वर्गीय कुंदन कुमार ओझा मिर्जाचौकी

निताई कुमारी पति- शहीद स्वर्गीय मुन्ना यादव महादेवगंज

बंदना उरांव पति – शहीद स्वर्गीय कुलदीप उरांव आजाद नगर

प्रमोद कुमार भगत सामाजिक कार्यकर्ता – सिमड़ा मंडरो

स्टीफन मुर्मू – बांझी संथाली बोरियों

मोहम्मद नासिर अंसारी- वृंदावन तालझारी

महेंद्र पहाड़िया – तालझारी

मोहम्मद शमीम अंसारी सामाजिक कार्यकर्ता राजमहल

मोहम्मद अली बरहेट

चंदन कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता राजमहल

प्रशांत कुमार दास बरहरवा

चंदन कुमार – नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज

पूनम देवी, जेएसएलपीएस हाजीपुर साहिबगंज

सखीचंद साह एनजीओ(संकल्प यात्रा) साहिबगंज

दिलीप कुमार- प्रधान लिपिक (स्थापना शाखा)

संदीप कुमार

अनिमा किस्कू (डी पी एम)

प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी

सुनील मुर्मू

तौसीफ अहमद (डीडीएम)

Undefined
75th independence day : corona की तीसरी लहर व mgnrega पर क्या बोले झारखंड के मंत्री alamgir alam 2

साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम के युवाओ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजमहल की पहाड़ की तलहटी पर तिरंगा लहराया और तिरंगे को सलामी दी. मौके पर सुमन कुमार यादव, सत्यम सिंह, शशि कुमार, समीर कुमार, प्रशांत, अनूप सहित दर्जनों युवा मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें