Hath Se Hath Jodo Campaign: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 11 फरवरी को साहिबगंज दौरे पर रहेंगे. साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा के गुमानी (श्रीकुंड) से कांग्रेस का हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर शनिवार को मंत्री आलमगीर आलम ने सभास्थल का जायजा लिया. श्री आलम ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकुंड के मैदान से हाथ-से-हाथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा झारखंड के सभी कांग्रेसी मंत्री, विधायक व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि झारखंड में कांग्रेस का हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत 11 फरवरी से साहिबगंज जिले के बरहरवा के गुमानी से होगा. और इसकी शुरुआत राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से कई राज्यों में कांग्रेस का हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन झारखंड में 11 फरवरी से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी.
मल्लिकार्जुन खरगे 11 फरवरी को सुबह 10 बजे दुमका पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर के जरिए बरहरवा के लिए रवाना होंगे. बरहरवा पहुंच कर मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस का हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. साहिबगंज के बरहरवा से इस अभियान की शुरुआत करने को लेकर प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा कि ज्यादातर जितने भी योजना की शुरुआत की जाती है, वह रांजधानी से ही होती है, लेकिन दुमका भी राज्य की उपराजधानी है. यहीं से कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के संदेश को पूरे देशभर में पहुंचेंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव सह झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय भी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम में भाग लेने पाकुड़ पहुंचेंगे. इसके लिए अविनाश पांडेय 10 फरवरी को देवघर पहुंच रहे हैं. फिर वहां से बाबा मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद गोड्डा के रास्ते गोड्डा के रास्ते अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम में भाग लेने पाकुड़ जायेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने दी. गुमानी में 11 फरवरी को कांग्रेस के कार्यक्रम हाथ-से हाथ जोड़ो का अभियान का झारखंड में शुभारंभ कर जनसभा की जायेगी.
Also Read: ED ने मनी लाउंड्रिंग मामले में देवघर के तीन शराब काराेबारियों की संपत्ति की जांच, मांगा ब्योरा