साहिबगंज/ राजमहल : साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में बनाये गये कोविड 19 (Covid- 19) अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में रखे गए 2 कोरोना संक्रमितों (Corona infected) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जीत ली है. इन्हें अनुमंडल दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने पौधा देकर सम्मानित किया. वहीं, अस्पताल कर्मी व पुलिसकर्मियों ने ताली बजा कर उत्साह बढ़ाया. दूसरी ओर, जिले से अब तक 1,377 स्वाब सैंपल कलेक्ट कर रांची और धनबाद भेजा गया, जिसमें 1367 की रिपोर्ट नेगेटिव आया है. 3 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, जो अब स्वस्थ हो गये हैं. वहीं, 7 सैंपल का रिपार्ट अभी आना बाकी है.
बरहरवा प्रखंड के जामपुर गांव के एक कोरोना संक्रमित और राजमहल जेल के एक बंदी को गुरुवार (11.06.2020) की शाम को आइसोलेशन वार्ड (Isolataion ward) से छुट्टी दे दी गयी. जामपुर के व्यक्ति को घर भेजा गया, जबकि राजमहल जेल के कैदी को दोबारा जेल भेज दिया गया. दोनों को 14 दिनों के लिए कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है. इस दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने पौधा देकर सम्मानित किया. वहीं, उपस्थित सभी अस्पताल कर्मी व पुलिसकर्मियों ने ताली बजा कर उनदोनों का उत्साह बढ़ाया.
Also Read: झारखंड : तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी नागरिकों की जमानत याचिका खारिज
मालूम हो कि पहला कोरोना संक्रमित बरहरवा प्रखंड के इस्लामपुर गांव का था. उसे (09.06.2020) को अनुमंडलीय अस्पताल से छुट्टी मिली थी. अब जिला में एक भी कोरोना संक्रमित नही है. जिला कोरोना मुक्त हो गया है. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार, डॉ खालिक अंसारी, सूरज कुमार, रितेश श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार, दीपू साहा सहित अन्य उपस्थित थे.
7 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग
जिले में अब तक 1,377 स्वाब सैंपल कलेक्ट कर रांची और धनबाद जांच के लिए भेजा गया था. इसमें से 1,370 जांच रिपोर्ट आ गया है. इसमें से 1,367 जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं, 3 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. तीनों पॉजिटिव मरीज का इलाज राजमहल कोविड 19 अस्पताल में चल रहा था. इसमें से सभी ने कोरोना से जंग जीत लिया है. वहीं, 7 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.
ट्रूनेट मशीन से 215 सैंपल की हुई जांच
सदर अस्पताल में लगे ट्रूनेट मशीन से 1 जून, 2020 से अब तक कुल 21 बार में 215 सैंपल जांच की गयी, जिसमें से 197 नॉन डिटेक्टेड व 15 डिटेक्टेड पाये गये, जबकि 3 इनवैलिड हुए.
जांच रिपोर्ट मंगाने को प्रयासरत : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने कहा कि विभाग लगातार जल्द जांच रिपोर्ट मंगाने में प्रयासरत था. जिसके चलते ये सफलता मिली है. सरकारी कोरेंटिन में रह रहे अन्य लोगों का सैंपल अभी धनबाद भेजा जाना बाकी है.
Posted By : Samir ranjan.