Coronavirus in Jharkhand : साहिबगंज : जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) बढ़ता ही जा रहा है. रविवार (12 जुलाई, 2020) को जिले में 2 संक्रमित मरीज मिले. डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, 2 मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस गये. स्वस्थ हुए दोनों लोगों को सम्मानपूर्वक पेड़ देकर और ताली बजा कर विदा किया गया.
रविवार (12 जुलाई, 2020) को राजमहल अनुमंडल स्थित मीरनगर राधानगर से 2 महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है. इसमें एक 23 वर्ष की और दूसरी 55 वर्ष की महिला है. पूर्व में ही राधानगर से 1 और कोरोना मरीज पाया गया था. उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद इन दोनों महिलाओं को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इन सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना अस्पताल राजमहल शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
वहीं, शनिवार (11 जुलाई, 2020) को एक महिला जिन्हें साहिबगंज से उनके परिजन इलाज के लिए भेल्लोर ले गये थे, वापस आने पर दोनों भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से एक की उम्र 42 वर्ष तथा दूसरे की उम्र 20 वर्ष है. दोनों का इलाज अभी रिम्स रांची में चल रहा है. इस प्रकार जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमित के 30 सक्रिय केस हैं. वहीं, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं, जबकि 2 संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है. जिले में अब तक कुल 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
Also Read: बड़कागांव में केसीसी के नाम पर ठगी, बिना लोन लिए 14 किसानों को बैंक ने थमाया नोटिस, अब न्याय की लगा रहे गुहार
राजमहल कोवीड19 अस्पताल से दो संक्रमित मरीजों का दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सम्मानपूर्वक पेड़ देकर और ताली बजाकर विदाई की गयी. उक्त दोनों संक्रमित राजमहल के मुर्गी टोला के रहने वाले हैं. इसमें 1 पुरुष और 1 महिला है, जिसे सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी.
इसके साथ ही दोनों को 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने एवं नियमित रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दोनों को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित अस्पताल में आकर परामर्श ले. मौके पर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुधीर प्रसाद सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारी गण मौजूद थे.
Posted By : Samir ranjan.