उधवा (साहिबगंज), पृथ्वीराज. साहिबगंज (Sahibganj News Today) के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में एक होमगार्ड जवान की मौत (Home Guard Jawan Death) हो गई. होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात था, इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
प्रतिदिन की तरह आए थे ड्यूटी
जानकारी के अनुसार, मोतीलाल साहा (Motilal Saha) झारखंड राज्य के जेएचजी संख्या 6992 के जवान पर तैनात थे. उनकी ड्यूटी नजदीकी स्वास्थ्य उप केंद्र उधवा में थी. वे राधा नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले थे. प्रतिदिन की तरह शनिवार की शाम को भी वे ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य केंद्र आये थे.
देर रात बिगड़ी तबीयत
ड्यूटी के दौरान ही देर रात करीब 2:30 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी थी, उस समय वह अकेले थे. इसी दौरान मोतीलाल साहा ने एएनएम सालेहा और अंचल होमगार्ड भूदेव साहा को बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उस समय दोनों ड्यूटी पर ही तैनात थे. तभी अंचल गार्ड भूदेव साहा ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी.
पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे परिजन
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में फरक्का के समीप ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को वापस स्वास्थ्य उपकेंद्र उधवा लेकर आए. होमगार्ड जवान मोतीलाल साहा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोतीलाल साहा अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए.