26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: साहिबगंज में भीषण आग, एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख

साहिबगंज के एक गांव में भीषण आग लग गई है. इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए.

साहिबगंज के उधवा प्रखंड में आगलगी की बड़ी घटना हुई है, जहां एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. घटना राधानगर थाना क्षेत्र के चांदशहर गांव में हुई है. गुरुवार की दोपहर सन्टी की पाला से उठी आग की लपटों ने कई घरों को जलाकर राख कर दिया है. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान बताया जा रहा है.

शरारत में हो गया हादसा

मिली जानकारी के अनुसार सन्टी की पाला में किसी बच्चे ने खेलते-खेलते माचिस की तिल्ली फेंक दी. जिससे पूरी सन्टी की पाला में आग लग गई. कड़ी धूप और तेज हवा चलने के कारण आग आसपास के घरों में भी लग गई. देखते ही देखते कई घर आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गये.

भीषण अग्निकांड में एक दर्जन घर जलकर राख

राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत भट्टाघोष टोला गांव में गुरुवार की शाम को भीषण अग्निकांड में एक दर्जन घर जलकर राख हो गया है. जानकारी के अनुसार आग लगी घटना में झाकसु घोष, सुचिन घोष, तपन घोष, अफसरूल मोमिन, पंचु मोमिन, जयप्रकाश साहा, अब्दुल मोमिन सहित एक दर्जन घर जलकर राख हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची थी. तब तक बहुत देर हो चुका था. उपरोक्त लोगों के घर में राखें सारा समान जलकर राख हो गया है. इस दौरान अब्दुल मोमिन का होंडा साइन जलकर राख हो गया है. आग लगी में कई घर जलने की खबर है.

‘हम उन पीड़ित परिवारों के साथ’

हालांकि, आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं चल पाई है. वहीं दक्षिण सरफरागंज पंचायत के मुखिया गुलनाज खातून ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि अगलगी की घटना काफी भयंकर था. हम उन पीड़ित परिवारों के साथ है. साथ ही अंचल कार्यालय से मुआवजा दिलाने में सहयोग करेंगे. इसके अलावे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे. गुलनाज खातून ने यह भी कहा कि पंचायत वासियों से अपील करना चाहेंगे कि खाना बनाने के दौरान किसी तरह की लापरवाही ना बरतें. आपकी छोटी सी गलती ना जाने कितने घर आग की चपेट में आ जाएगा. इसलिए आपसे अनुरोध है आग को लेकर गंभीर रहे. जिससे कोई घटना ना घटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें