गंगा नदी के पानी से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जान जोखिम में डालकर लोग बाहर निकल रहे हैं.
| तस्वीर-नवीन कुमार
बाढ़ से दियारा क्षेत्र के लोगों की जिंदगी कैद हो गयी है. पानी-पानी जिंदगानी हो गयी है.
| तस्वीर-नवीन कुमार
केसीसी लोन लेकर मछली पालन किया. सब मछलियां बाढ़ में बह गयीं. केला बागान से भी नुकसान हो गया.
| तस्वीर-नवीन कुमार
गंगा के बढ़ते जलस्तर से परेशानी के बीच राहत बचाव का कार्य जारी है.
| तस्वीर-नवीन कुमार
गंगा का पानी इस कदर भर गया है कि मचान बनाकर लोग भोजन बनाने पर मजबूर हैं.
| तस्वीर-नवीन कुमार
गंगा के रौद्र रूप से जनजीवन प्रभावित हो गया है. सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है.
| तस्वीर-नवीन कुमार