17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: अवैध खनन मामले में CBI की टीम 92 दिनों के बाद पहुंची साहिबगंज, विजय हांसदा के केस को लेकर पहुंची अदालत

सीबीआई की टीम ने साहिबगंज न्यायालय परिसर में एडीजे की अदालत में पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की. वहां से एसटी-एससी थाने में दर्ज मामले में कई जानकारियां हासिल कीं. जानकारी इकट्ठी करने के करीब 25 मिनट के बाद टीम के सदस्य वहां से निकलकर सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और फिर जांच प्रक्रिया शुरू की.

साहिबगंज, राजा नासिर: 1000 करोड़ के अवैध खनन की जांच कर रही ईडी के गवाह नींबू पहाड़ प्रधान विजय हांसदा को बरगलाने सहित पुलिस द्वारा एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को फाइनल कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने को लेकर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम व सीनियर पीपी वनांचल एक्सप्रेस से सुबह करीब 8 बजे साहिबगंज पहुंचे. यहां पहुंचते सीबीआई की टीम सबसे पहले सर्किट हाउस रवाना हुई. सुबह 10:15 में टीम के सदस्य साहिबगंज न्यायालय परिसर में एडीजे की अदालत में पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया और वहां से एसटी-एससी थाने में दर्ज मामले में कई जानकारियां हासिल कीं. जानकारी इकट्ठी करने के करीब 25 मिनट के बाद टीम के सदस्य वहां से निकलकर सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और फिर जांच प्रक्रिया शुरू की.

92 दिन पहले साहिबगंज पहुंची थी सीबीआई की टीम

गौरतलब है कि 92 दिन पूर्व 24 अगस्त को सीबीआई की टीम ने इसी मामले में साहिबगंज में 5 दिन रुककर जांच पड़ताल की थी. इधर, मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल मे बंद पंकज मिश्रा ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. दूसरी तरफ विजय हांसदा ने भी याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि उसके द्वारा जमानत याचिका दायर करने के लिए हस्ताक्षर किए गए वकालतनामा का गलत इस्तेमाल किया गया है. इसी वकालतनामा के सहारे जमानत याचिका दायर करने के बदले दर्ज प्राथमिक की जांच दूसरा एजेंसी से करने की मांग की थी. जिसकी सुनवाई पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया.

Also Read: भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: झारखंड पवेलियन में लोगों को पसंद आ रहा रांची स्मार्ट सिटी का मॉडल

अवैध पत्थर व्यवसायियों में हड़कंप

सूत्र बताते हैं कि सीबीआई शहर के कई नामचीन पत्थर व्यवसायी व कुछ अफसरों से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई की टीम के यहां पहुंचने से शहर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. लोग चौक-चौराहे व चाय की दुकानों में कई तरह की बातें करते दिखाई दिए. दूसरी ओर सीबीआई के यहां पहुंचने से अवैध पत्थर व्यवसायियों में हड़कंप है.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर में पांच दिवसीय बाल मेले का समापन, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने बताया अनोखा व अद्भुत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें