18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए रेलकर्मियों ने किया आंदोलन, कहा- 8 घंटे से ज्यादा न लें काम

झारखंड के साहिबगंज में सोमवार को रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा-1 व 2 के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी साहिबगंज कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

भारतीय रेलवे (Indian Railways News) के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लागू करने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है. झारखंड के साहिबगंज में सोमवार को रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा-1 व 2 के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी साहिबगंज कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे रेलवे के कर्मचारी

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व शाखा दो के सचिव आरके पासवान ने किया. कर्मचारियों ने सरकार की निजीकरण नीति का विरोध किया. धरना-प्रदर्शन में गार्ड, ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर व रनिंग स्टाफ सहित रेलवे के कर्मचारी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि रेलवे के कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, झारखंड से गुजरने वाली इन ट्रेनों के मार्ग बदल गये हैं

21 मार्च को मालदा के डीआरएम कार्यालय का होगा घेराव

आरके पासवान ने कहा कि 21 मार्च को मालदा के डीआरएम कार्यालय का घेराव भी करेंगे. डीआरएम के समक्ष नयी पेंशन योजना को खत्म करते हुए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने, ट्राॅली बैग निकाल कर लाइन बॉक्स प्रदान करने, सभी श्रेणी में सभी रिक्तियों को भरने, नया श्रम कोड हटाने समेत रेल कर्मियों से 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं लेने समेत 16 सूत्री मांगें रखेंगे.

Also Read: Indian Railways News: हावड़ा-पटना के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बंगाल से झारखंड-बिहार जाना होगा आसान

साहिबगंज में इन लोगों ने किया प्रदर्शन

साहिबगंज में धरना-प्रदर्शन करने वालों में इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सचिव अनिल राय, केके कुणाल, आरडी मंडल, मुन्ना कुमार, कमलेश, केडी मंडल, रवि कुमार, अमित कुमार, रंजन कुमार, सुमित राज, मौसम कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों रेल कर्मी मौजूद थे.

Also Read: Indian Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सातों दिन चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें