IRCTC/Indian Railways : साहिबगंज (रंजन कुमार) : साहिबगंज रेलखंड होकर 12 अक्टूबर से हावड़ा -जमालपुर एक्सप्रेस व मालदा -दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस चलेगी. इससे झारखंड, बिहार व बंगाल के यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी. ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए सभी रिजर्वेशन काउंटर आज 8:00 बजे से खुल गये. राहत की बात ये है कि टिकट दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है.
ब्रह्मपुत्र मेल के लिए पहले से ही रिजर्वेशन जारी है. बता दें कि पूर्व से साहिबगंज होकर एक पैसेंजर साहिबगंज -जमालपुर व एक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल चल रही है. 12 अक्टूबर से मालदा -दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस व जमालपुर- हावड़ा एक्सप्रेस चलने से साहिबगंज रेलखंड होकर गुजरनेवाली ट्रेनों की संख्या बढ़कर चार हो जायेगी. इसमें से तीन एक्सप्रेस व एक पैसेंजर होगी, जो साहिबगंज सहित आसपास के लोगों को कोरोना के दौर में आने-जाने में राहत देगी.
तकरीबन 6 माह से अधिक समय के बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ ना हो, इसको लेकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने को लेकर रेलवे द्वारा व्यवस्था की जा रही है. साहिबगंज होकर 12 अक्टूबर से दो ट्रेनें मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस व जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस के परिचालन को रेलवे से मंजूरी मिल गयी है. दोनों ट्रेनें कोविड-19 स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी.
034 13/ 14 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानगंज होकर सप्ताह में 3 दिन यानी 12 अक्टूबर से चलेगी, वहीं 03483 /84 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 4 दिन फैजाबाद होकर यानी 13 अक्टूबर से चलेगी. वहीं जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस स्पेशल 12 अक्टूबर से प्रतिदिन चलेगी.
सुल्तानपुर के रास्ते दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस 14 अक्टूबर यानी बुधवार और फैजाबाद के रास्ते दिल्ली से 15 अक्टूबर यानी रविवार से चला करेगी. फरक्का एक्सप्रेस व सुपर एक्सप्रेस के लिए रिजर्वेशन काउंटर से बुकिंग आज से शुरू हो गयी. मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस व हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा कोविड-19 स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों का स्टॉपेज कई स्टेशनों पर नहीं दिया गया है.
Also Read: Sports In Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सौगात, खेल के क्षेत्र में झारखंड की बनेगी नयी पहचान
फरक्का एक्सप्रेस सबौर, बरियारपुर, कजरा और बड़हिया स्टेशनों पर ठहराव नहीं दिया गया है, जबकि जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस कोविड-19 से मिर्जाचौकी, अकबरनगर, एकचारी, घोघा, सबोर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा. इससे इन क्षेत्रों के लोगों में नाराजगी है. दोनों ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया. दोनों ट्रेनों के लिए यात्रियों को पुराने टिकट की दर से ही किराया देना होगा.
Also Read: Green ration card : राशन कार्ड के लिए विशेष अभियान दिवस है खास मौका, ये है लेटेस्ट अपडेट
मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि 03413 मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार व शनिवार) सुल्तानपुर होकर दिल्ली जाएगी. यह ट्रेन रात 9:35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी और 9:45 बजे खुलेगी. इसका ठहराव बरहड़वा व तीनपहाड़ में भी दिया गया है. वहीं 03414 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस तीन दिन (बुधवार, शनिवार व सोमवार) चलेगी. यह गाड़ी सुबह 4:01 बजे पहुंचेगी और 4:02 बजे खुल जायेगी. उधर, 03483 मालदा-दिल्ली और 03484 दिल्ली-मालदा सप्ताह में चार दिन फैजाबाद होकर चलेगी. एक अन्य ट्रेन 03071 हावड़ा-जमालपुर व 03072 जमालपुर-हावड़ा प्रत्येक दिन चलेगी. गुमानी, बरहड़वा, तीनपहाड़ व साहिबगंज स्टेशन पर इसका स्टॉपेज दिया गया है.
Also Read: Durga Puja 2020 : कोरोना काल में सरकारी दुर्गा पूजा में ये होगी व्यवस्था
साहिबगंज में हावड़ा-जमालपुर 3:35 बजे आयेगी और 3:40 बजे खुलेगी, जबकि जमालपुर-हावड़ा 22:40 बजे आयेगी और 22:45 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में 18 कोच होंगे. इनमें चार एसी, आठ स्लीपर व चार जेनरल हैं. फरक्का एक्सप्रेस में 22 कोच होंगे. इनमें सात जेनरल, नौ आरक्षित व चार एसी हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra