IRCTC/Indian Railways : साहिबगंज (रंजन कुमार) : रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद अब साहिबगंज रेलखंड होकर दो ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. 12 अक्टूबर से प्रस्तावित दोनों ट्रेनें हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस अपने पुराने समय के अनुसार चलेंगी. इस बाबत मालदा डिवीजन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
12 अक्टूबर से हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. ये दोनों ट्रेनें कोविड-19 स्पेशल के रूप में चलाई जायेंगी. डिवीजन के आदेश के बाद ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि लोगों को रिजर्वेशन काउंटर से 10 अक्टूबर से टिकट मिलना शुरू हो जायेगा. ये दोनों ट्रेनें 03413/14 मालदा -दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस व 03071/72 हावड़ा – जमालपुर सुपर एक्सप्रेस हैं.
पहले ये ट्रेन 1 अक्टूबर से चलने वाली थी, जो रेलवे द्वारा स्थगित कर दिया गया था. सांसद विजय हांसदा की पहल पर 5 अक्टूबर से दोनों ट्रेनें चलने की बात सामने आ रही थी. हालांकि इस संबंध में डिवीजन के पास कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आया था. अब मालदा रेल मंडल डीआरएम कार्यालय से दोनों ट्रेन चलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा दोनों ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गयी है. दोनों ट्रेनें अपने पुराने समय के अनुसार 12 अक्टूबर से चलेंगी. ट्रेन चलने से साहिबगंज क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बंगाल बिहार और झारखंड के लोगों को आने- जाने में काफी सहूलियत होगी. पर्व-त्योहारों के समय व्यापारिक दृष्टिकोण से भी ट्रेन चलने से व्यवसायी वर्ग के लोगों को मदद मिलेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra