13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की बेटी श्रद्धा ‘रेबिका पहाड़िन’ हत्याकांड में पति और सास समेत आठ गिरफ्तार, ऐसे फंसाया जाल में

डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि बोरियो में हुए ‘रेबिका पहाड़िन हत्याकांड’ में प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने उसके पति दिलदार अंसारी, सास मरियम खातून और मरियम के भाई मोइनुल हक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

दिलदार अंसारी की रेबिका पहाड़िन (22) के साथ शादी करना उसके परिवारवालों को नागवार गुजरा. इस कारण परिवार के सभी सदस्यों व रिश्तेदारों ने मिलकर शुक्रवार की देर रात धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को 25 से अधिक टुकड़ों में काटकर बोरे में बंद किया और एक बंद पड़े घर में फेंक दिया. अब तक शरीर के 18 टुकड़ों को पुलिस ने बरामद किया है. सिर की तलाश की जा रही है.

घटना की जानकारी देते हुए डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि बोरियो में हुए ‘रेबिका पहाड़िन हत्याकांड’ में प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने उसके पति दिलदार अंसारी, सास मरियम खातून और मरियम के भाई मोइनुल हक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी जबकि, मोइनुल अंसारी फरार है. पुलिस शव के सिर सहित अन्य अंगों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है.

बोरियो थाने में नौ पर प्राथमिकी दर्ज :

केस की जांच कर रही आइओ सुषमा कुमारी के बयान पर बोरियो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआइजी ने बताया कि रेबिका की हत्या ससुरालवालों ने षड्यंत्र रच कर की है. उसकी हत्या दिलदार के मामा फाजिल टोला निवासी मोइनुल हक ने अपने साथी मोइनुल अंसारी के साथ मिलकर की है.

हत्या शुक्रवार की देर रात की गयी है. शव को 25 से अधिक टुकड़ों में काट कर अपने घर से करीब 500 मीटर दूर मोमिन टोला स्थित एक बंद पड़े पुराने घर में रख दिया था. वहां कुछ कुत्ते टुकड़ों को ले जाकर सड़क पर खाने लगे. इसी दौरान कुछ लोगों की नजर उन मानव अंगों पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मामले का खुलासा हो पाया.

मोइनुल के घर से मिली खून लगी कमीज बरामद :

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की सास मरियम खातून ने रेबिका की हत्या के लिए अपने भाई मोइनुल हक को 20 हजार की सुपारी दी थी. मरियम ने बीते शुक्रवार को उसे बेला टोला स्थित अपने निजी आवास से अपने भाई मोइनुल हक के बोरियो मांझ टोला स्थित आवास पहुंचाया था. जहां उसकी हत्या कर शव को बोरे में भर कर फेंक दिया गया.

पुलिस ने घटनास्थल से युवती का कटा हुआ हाथ व पैर की एक-एक उंगली, कंधे का एक हिस्सा, पीठ का निचला हिस्सा, हाथ का टुकड़ा, फेफड़ा, लिवर, पेट का कुछ हिस्सा, पैर, जांघ एवं कई अन्य छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए हैं. वहीं, रविवार को पुलिस को गौरीपुर बहियार से युवती का खून लगा हुआ चादर, स्वेटर, कपड़ा व जबड़े का टुकड़ा मिला. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोइनुल हक के फाजिल टोला स्थित घर से खून लगी हुआ कमीज, गंजी, अंग्रेजी शराब की बोतल, लड़की की चप्पल बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया.

साजिश के तहत की गयी मेरी बेटी की हत्या : पिता

मृतका रेबिका पहाड़िन के पिता सूरजा पहाड़िया ने कहा कि मेरी बेटी को साजिश कर पूरे परिवार ने मार डाला. उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

प्रेमजाल में फंसाया, फिर कर ली शादी

जानकारी के मुताबिक, बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मठियो डोंडा पहाड़ की रहनेवाली रेबिका पहाड़िन हाट बाजार आती थी. तीन माह पहले दिलदार की नजर उस पर पड़ी. उसने धीरे-धीरे रेबिका को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी कर ली. एक महीने से दोनों साथ में रह रहे थे. दिलदार पहले से शादीशुदा है. कहा जाता है कि दिलदार के घरवाले रेबिका के साथ शादी करने से खुश नहीं थे.

यही वजह थी कि रेबिका से शादी करने के बाद दिलदार ने उसे बोरियो संताली स्थित हेमंती मुर्मू के मकान में किराये का कमरा लेकर रखा था. इधर, दिलदार के घरवालों को रेबिका बहू के रूप में स्वीकार नहीं थी. दिलदार की पहली पत्नी भी घर में कलह करती थी. इसके बाद दिलदार के परिवारवालों ने योजना बना कर रेबिका की हत्या कर दी.

दिलदार ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का सनहा

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दिलदार अंसारी ने अपनी दूसरी पत्नी रेबिका पहाड़िन की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. उसी दिन रात में उसकी हत्या कर दी गयी थी. मृतका के पिता सूरजा पहाड़िया दिहाड़ी मजदूर हैं. उनके दो बेटे व चार बेटियां थीं. रेबिका बहनों में दूसरे नंबर पर थी. सबसे बड़ा भाई बेंजामिन पहाड़िया है.

युवती की पहचान के बाद ससुरालवालों को लिया गया हिरासत में

डीआइजी ने बताया कि शनिवार देर शाम पुलिस को मोमिन टोला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे मानव अंग मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र के जरिये मृतका की पहचान की. इसके बाद मृतका के पति दिलदार अंसारी, ससुर मुस्तकिम अंसारी, सास मरियम खातून, दिलदार की पहली पत्नी गुलेरा, दिलदार के भाई महताब व आमिर और बहन शरेजा खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें चौंकानेवाली बातें सामने आयीं. मामले की जांच के लिए एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें