16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लकड़ी माफियाओं का दुस्साहस, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे वनकर्मी, तीन घायल, FIR दर्ज

Jharkhand News: लकड़ी माफियाओं ने वनकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. वनकर्मी किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे. इनमें तीन घायल हो गये.

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र की करणपुरातो पंचायत स्थित कल्लीभिट्ठा पहाड़ पर रविवार की रात लकड़ी माफियाओं ने वनकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये गए. सारे वनकर्मी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे, जबकि घटना में तीन वनकर्मी घायल हो गए. इनमें से एक का पैर में गहरा जख्म है. घायल दो वनकर्मियों का प्रारंभिक इलाज सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में कराया गया.

जानकारी के मुताबिक कल्लीभिट्ठा पहाड़ पर जंगल से अवैध ढंग से लकड़ी काटकर बिना नंबर के ट्रैक्टर पर लोड करने की गुप्त सूचना डीएफओ मनीष तिवारी को मिली थी. उनके निर्देश पर पदाधिकारी व वनकर्मियों की टीम गठित कर छापामारी के लिए मौके पर भेजा गया था. छापामारी दल में बाकुडीह के उपवन परिसर पदाधिकारी सुनील कुमार, तालझारी के उपवन परिसर पदाधिकारी अमित कुमार, महाराजपुर के उपवन परिसर पदाधिकारी राणा रंजीत व साहिबगंज के उपवन परिसर पदाधिकारी मदन मोहन मिश्रा के अलावा अन्य वनकर्मी शामिल थे. रात करीब 9:00 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो सूचना सही निकली. वनकर्मियों ने लकड़ी के सिम्मल के सिल्ली लोड ट्रैक्टर एवं एक बिना नम्बर की काले रंग की बाइक को मौके से जब्त किया और अपने कब्जे में लेकर लौटने लगे. पहाड़ी रास्ते में थोड़ा आगे आगे बढ़ते ही 15-20 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस माफिया के लोगों ने उनलोगों को घेरकर जानलेवा हमला कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: बिहार के बुजुर्ग मजदूर की झारखंड में हत्या, शव बरामद, महिला से पूछताछ कर रही हजारीबाग पुलिस

वनकर्मियों पर हमला कर जबरन लकड़ी लोड ट्रैक्टर व जब्त बाइक को छुड़ाकर वे भाग निकले. लाठी-डंडे से हमले में तीन वन कर्मी घायल हुए हैं. कैटल गार्ड भीम सेन मालतो के सिर, कमर व हाथ में चोट है, जबकि सहायक गार्ड अभिषेक कुमार सिंह का दायां पैर में चोट आई है. वनरक्षी अमित कुमार के चेहरे पर चोट लगी है. उधर, घटना की सूचना किसी तरह एक वन कर्मी ने स्थानीय पुलिस व विभागीय पदाधिकारी को दी. सूचना पर तालझारी थाना व तालझारीओपी पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची. वैसे पुलिस पहुंचने से पहले ही माफिया वन कर्मियों को छोड़ मौके से भाग निकले थे.

Also Read: Jharkhand News: फंड में हैं लाखों रुपये, लेकिन मानव तस्करी के शिकार बच्चों को नहीं मिलती सुविधाएं, ये है वजह

इधर, सूचना पर सुबह डीएफओ मनीष तिवारी ने रेंजर रवींद्र तिवारी के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. डीएफओ ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी माफियाओं को चिह्नित कर लिया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिस आरा मिल के लिए यह माफिया काम कर रहे थे, उस पर कार्रवाई होगी. इस मामले में तालझारी थाना में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं डीएफओ की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

रिपोर्ट : इमरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें