22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: लद्दाख में लैंडमाइंस विस्फोट में साहिबगंज के मजदूर की मौत, कल आयेगा पार्थिव शरीर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही यह बात

laborer of sahibganj district of jharkhand working for border road organisation in ladakh died in mines blast साहिबगंज/उधवा : भारत-चीन सीमा पर स्थित लद्दाख में सड़क निर्माण में लगे झाखंड के साहिबगंज जिला के एक मजदूर की लैंडमाइंस विस्फोट में मौत हो गयी है. वह उधवा प्रखंड का रहने वाला था. मृतक का नाम शिव ठाकुर सोरेन है. उसका एक साथी मजदूर विनोद हांसदा इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के मजदूर की मौत पर शनिवार (18 जुलाई, 2020) को शोक व्यक्त किया है.

साहिबगंज/उधवा (नवीन कुमार) : भारत-चीन सीमा पर स्थित लद्दाख में सड़क निर्माण में लगे झाखंड के साहिबगंज जिला के एक मजदूर की लैंडमाइंस विस्फोट में मौत हो गयी है. वह उधवा प्रखंड का रहने वाला था. मृतक का नाम शिव ठाकुर सोरेन है. उसका एक साथी मजदूर विनोद हांसदा इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के मजदूर की मौत पर शनिवार (18 जुलाई, 2020) को शोक व्यक्त किया है.

शिव ठाकुर सोरेन के साथी का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में कई और मजदूर घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, उधवा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत लखीजोल गांव निवासी शिखर सोरेन का 21 वर्षीय पुत्र शिव ठाकुर सोरेन जिला प्रशासन की पहल पर चीन की सीमा से सटे लद्दाख में भारत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने के लिए 13 जून, 2020 को स्पेशल ट्रेन से लद्दाख गया था.

मुश्किल से अभी उसको गये एक महीने से कुछ ही ज्यादा वक्त हुआ था कि इस विस्फोट में उसकी मौत हो गयी. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन लागू किया था. तब लद्दाख में काम करने वाले प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर आ गये थे. इसी दौरान भारत-चीन के बीच तनाव हुआ और केंद्र सरकार ने सीमा पर सड़क निर्माण कार्य तेज करने का निर्णय लिया.

Also Read: Jharkhand News : गुमला में डस्ट बिन में बीत रही विक्षिप्त युवक की जिंदगी, खाने के लिए कचरा से चुनता है चावल-रोटी

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने झारखंड के संथाल परगना से मजदूरों को सड़क निर्माण कार्य के लिए आमंत्रित किया. कार्य करने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को विशेष ट्रेन से लद्दाख भेजा गया. शिव ठाकुर सोरेन जिस ट्रेन से लद्दाख गया था, उसे खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका स्टेशन से 13 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

गुरुवार (16 जुलाई, 2020) की शाम को सड़क निर्माण के लिए पहाड़ तोड़ने के लिए बिछाये गये लैंडमाइंस में अचानक विस्फोट हो गया. शिव ठाकुर सोरेन इसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. उसी समय उसके साथ वहां मौजूद मोहनपुर पंचायत के साल्टीपोखर निवासी विनोद हांसदा भी घायल हो गया.

मृतक के सहोदर भाई चंदराय सोरेन ने बताया कि उसके भाई की मृत्यु के बाद बीआरओ ने फोन पर सूचना दी. उसने बताया कि शिव ठाकुर सोरेन का शव को हेलीकॉप्टर से पटना लाया जा रहा है. पटना से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को गांव तक लाया जायेगा. शव लाने के लिए गांव के बाबूधन मुर्मू व श्रीराम मुर्मू को भेजा गया है. रविवार तक मृतक का शरीर उनके घर पहुंच जायेगा.

लखीजोल गांव से कुल पांच लोगों को जून में प्रशासनिक देखरेख में लद्दाख भेजा गया था. घायल विनोद हांसदा का इलाज लद्दाख के अस्पताल में किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के लिए काम करने के दौरान शिव ठाकुर सोरेन की मृत्यु हो गयी. पटना से उसका शव लाने के लिए जिला प्रशासन ने एक एंबुलेंस भेजा है.

Also Read: झारखंड : Covid-19 हॉस्पिटल के ICU में टूटे बेड, नग्न मरीज, भाजपा नेता ने सीएम से पूछा : क्या आप इतने मजबूर हैं, हेमंत ने दिये जांच के आदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिव ठाकुर सोरेन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि लद्दाख में सड़क निर्माण में श्रमिक शिव ठाकुर सोरेन कार्य कर रहे थे. इस क्रम में माइंस में विस्फोट होने से उनकी मौत हो गयी. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें. उनका पार्थिव शरीर झारखंड लाया जा रहा है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें