19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलवान घाटी में शहीद हुए साहिबगंज के कुंदन की याद में डिहारी में बनेगा शहीद स्मारक, विधायक और डीसी ने रखी आधारशिला

Jharkhand News (मंडरो, साहिबगंज) : 16 जून, 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए सदर प्रखंड अंतर्गत डिहारी गांव का लाल कुंदन कुमार ओझा के प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर विधायक और डीसी ने शहीद कुंदन ओझा के शहीद स्मारक और तोरणद्वार बनाने की आधारशिला रखी, वहीं महादेवगंज निवासी शहीद CRPF जवान मुन्ना यादव का भी स्मारक व तोरणद्वार बनाये जाने की बात विधायक ने कही.

Jharkhand News (गुड्डू रजक, मंडरो, साहिबगंज) : 16 जून, 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए सदर प्रखंड अंतर्गत डिहारी गांव का लाल कुंदन कुमार ओझा के प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर विधायक और डीसी ने शहीद कुंदन ओझा के शहीद स्मारक और तोरणद्वार बनाने की आधारशिला रखी, वहीं महादेवगंज निवासी शहीद CRPF जवान मुन्ना यादव का भी स्मारक व तोरणद्वार बनाये जाने की बात विधायक ने कही.

राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने विधायक निधि से शहीद कुंदन कुमार ओझा के शहीद स्मारक एवं तोरणद्वार बनाने को लेकर आधारशिला रखने के बाद कहा कि यह स्मारक व तोरणद्वार के बनने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी. इस गांव को आदर्श गांव बनाया जायेगा, ताकि आनेवाले पीढ़ी इनकी शहादत को हमेशा याद रखेंगे.

उन्होंने कहा कि महादेवगंज के रहने वाले शहीद CRPF जवान मुन्ना यादव के नाम का भी स्मारक व तोरणद्वार बनाया जायेगा, ताकि इनकी भी शहादत को कोई भुला ना सके. शहीद के परिजनों से मिल कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, डीसी ने कहा कि देश के लिए कुबार्नी देने वाले शहीदों के परिजनों के साथ जिला प्रशासन हमेशा खड़ा है एवं उनकी मदद के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा.

Also Read: गलवान घाटी में शहीद हुए साहिबगंज के कुंदन ओझा के आश्रित को राज्य सरकार से मिले सिर्फ 10 लाख रुपये, नहीं मिली सरकारी नौकरी

जहां विधायक अनंत ओझा ने शहीद के आश्रितों के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए सारी प्रक्रिया पूरी करने की बात कही. वहीं, डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि कोरोना काल के कारण कुछ कागजी प्रक्रिया में देरी हुई है. जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, डीसी रामनिवास यादव, एनडीसी संजय कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी नप उपाध्यक्ष रामानंद साह सहित कई जन प्रतिनिधि शहीद कुंदन कुमार ओझा के पैतृक आवास डिहारी गांव पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. डीसी श्री यादव एवं राजमहल विधायक श्री अनंत ओझा ने शहीद कुंदन ओझा के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया.

इस दौरान डीसी राम निवास यादव ने शहीद कुंदन ओझा के पिता रविशंकर ओझा और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने शहीद की पत्नी नम्रता ओझा को शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर डीसी श्री यादव एवं विधायक श्री ओझा ने शहीद कुंदन ओझा के पिता से बातचीत करते हुए कहा कि स्वर्गीय कुंदन साहिबगंज समेत पूरे देश के सपूत हैं. उनकी शहादत को सदैव याद रखा जायेगा. स्वर्गीय कुंदन ओझा की पत्नी एवं पिता को ढाढस बंधाते हुए उन्होंने अपने कहा कि देश के लिए जान देने वाले ऐसे सच्चे वीर सपूतों को नमन है.

Also Read: गलवान घाटी में शहीद हुए पूर्वी सिंहभूम के लाल गणेश हांसदा की पहली शहादत दिवस, कुणाल ने राज्य सरकार पर लगाया आश्रितों की उपेक्षा का आरोप

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें