24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NITI Aayog Delta Ranking : नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में कहां है झारखंड का साहिबगंज, टॉप 5 में कौन दो जिले हैं शामिल

NITI Aayog Delta Ranking 2020, Jharkhand News, साहिबगंज (नवीन कुमार) : देश के अति पिछड़े सौ से भी ज्यादा शहरों में साहिबगंज जिला का नाम अंकित है, जो स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि सहित अन्य क्षेत्र में पिछड़ा है. इन्हीं सौ पिछड़े जिले को भारत सरकार ने आकांक्षी जिले का नाम दिया है. नीति आयोग द्वारा इन सभी जिला में पिछड़े हुए क्षेत्रो में तरह-तरह के कैंपन चलाकर उसे सुधारने का कार्य किया जा रहा है. नीति आयोग द्वारा जारी दिसंबर माह की ताजा डेल्टा रैंकिंग के अनुसार साहिबगंज जिला पिछड़कर 106वें स्थान पर आ गया है.

NITI Aayog Delta Ranking 2020, Jharkhand News, साहिबगंज (नवीन कुमार) : देश के अति पिछड़े सौ से भी ज्यादा शहरों में साहिबगंज जिला का नाम अंकित है, जो स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि सहित अन्य क्षेत्र में पिछड़ा है. इन्हीं सौ पिछड़े जिले को भारत सरकार ने आकांक्षी जिले का नाम दिया है. नीति आयोग द्वारा इन सभी जिला में पिछड़े हुए क्षेत्रो में तरह-तरह के कैंपन चलाकर उसे सुधारने का कार्य किया जा रहा है. नीति आयोग द्वारा जारी दिसंबर माह की ताजा डेल्टा रैंकिंग के अनुसार साहिबगंज जिला पिछड़कर 106वें स्थान पर आ गया है.

साहिबगंज जिला नवंबर माह में टॉप 05 स्थान पर काबिज था. दिसंबर माह की जारी डेल्टा रैंकिंग में जिला स्वास्थ्य व पोषण क्षेत्र में फिसलकर 107वें स्थान पर आ गया है. वहीं शिक्षा क्षेत्र में 20वें स्थान पर काबिज है. कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास, बुनियादी ढांचे क्षेत्र में जिला बेहतर नहीं कर पा रहा है. जिससे इन क्षेत्रो की रैंकिंग में वृद्धि नहीं हो रही है.

Also Read: Crops in jharkhand : झारखंड में किसानों को मौसम ने दिया साथ, ठंड कम पड़ने से तेलहन और दलहन की हुई अच्छी खेती

नीति आयोग की ताजा जारी रैंकिंग में दिसंबर माह के अनुसार 47.2 फीसदी अंक के साथ ओवरऑल साहिबगंज जिला 106वें स्थान पर है. झारखंड के दो जिले डेल्टा रैंकिंग में ओवरऑल टॉप पांच में काबिज हैं. जिसमें तीसरे स्थान में गढ़वा और पांचवें स्थान में बोकारो है. वहीं स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में जिला 59.1 फीसदी अंक के साथ ओवरऑल 107वें स्थान पर काबिज है.

Also Read: Delta Ranking 2020 : आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज पांचवां सबसे उन्नत जिला, इतने जिलों के प्रगतिशील पर बनायी गयी है रैंकिंग

चौथे स्थान पर बोकारो व पांचवें स्थान पर गढ़वा जिला है. शिक्षा के क्षेत्र में 53.4 फीसदी अंक के साथ 20वें स्थान पर है. कृषि और जल संसाधन के क्षेत्र में 11.6 फीसदी अंक के साथ साहिबगंज जिला 78वें स्थान पर है. वित्तीय समावेशन और कौशल विकास क्षेत्र में 34.9 फीसदी अंक के साथ 43वें स्थान पर है. बुनियादी ढांचे में 76.1 फीसदी अंक के साथ 44वें स्थान पर है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें