16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल में कोरोना से एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत, 5 हुए स्वस्थ, 15 नये संक्रमित मिले

Coronavirus in Jharkhand : अनुमंडलीय अस्पताल सह कोविड19 अस्पताल में सोमवार को इलाजरत एक 74 वर्षीय वृद्ध संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी. सीएस डॉ डीएन सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वे पूर्व से कई अन्य बीमारी से ग्रसित थे. रविवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के क्रम में सोमवार को उनकी मौत हो गयी. जिला के कोविड19 अस्पताल में पहला संक्रमित मरीज का मृत्यु हुआ है.

Coronavirus in Jharkhand : साहिबगंज/राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल सह कोविड19 अस्पताल में सोमवार को इलाजरत एक 74 वर्षीय वृद्ध संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी. सीएस डॉ डीएन सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वे पूर्व से कई अन्य बीमारी से ग्रसित थे. रविवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के क्रम में सोमवार को उनकी मौत हो गयी. जिला के कोविड19 अस्पताल में पहला संक्रमित मरीज का मृत्यु हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलकोठी के 74 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को बीते 8 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद राजमहल कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. वे हृदय रोग सहित अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा मृतक के शव को एक चिह्नित स्थल में दफनाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी कोविड19 के निर्देशों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कराया.

Also Read: 4 वर्षीय मासूम समेत 3 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, सम्मानपूर्वक दी गयी विदाई
5 संक्रमित हुए ठीक, 15 नये मामले की हुई पुष्टि

जिले में सोमवार को 5 संक्रमित ठीक होकर घर वापस गये. सभी संक्रमितों को सम्मानपूर्वक कोविड19 अस्पताल से विदा किया गया. वहीं, जिले में सोमवार को 15 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि डीसी चितरंजन कुमार ने की है. काेरोना के नये मामले में सदर ब्लाक में कार्यरत कर्मचारी व उनके परिजन, बरहरवा सीएचसी के एक कर्मी, डीईओ कार्यालय के एक कर्मी, सदर अस्पताल की एक महिला कर्मी सहित कुल 15 संक्रमित मरीज जांच के दौरान मिले हैं.

वहीं, बरहरवा से एक महिला, बड़ादिग्घी बरहरवा सीएचसी का एक पुरुष कर्मी, बीडीओ ऑफिस सदर साहिबगंज से 3 मरीज जिनमें एक महिला, एक पुरुष तथा एक बच्ची है. डीईओ ऑफिस सदर साहिबगंज से एक पुरुष, पटनिया टोला साहिबगंज से एक पुरुष, बोरियों बाजार साहिबगंज से एक पुरुष, सोभानपुर भट्ठा साहिबगंज से एक महिला, बनपर टोला साहिबगंज से एक पुरुष, कल्याणचक साहिबगंज से एक गर्भवती महिला, मोती झरना महाराजपुर साहिबगंज से एक गर्भवती महिला, छोटा पंचगढ़ साहिबगंज से एक पुरुष, सदर अस्पताल साहिबगंज से एक महिला एवं महाजन पट्टी साहिबगंज से एक पुरुष हैं.

इन सभी संक्रमित मरीजो को कोविड19 अस्पताल सिफ्ट करके सभी का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है. जिले में 221 सक्रिय केस, 172 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं तथा 5 लोगों की मृत्यु हुई है. जिले में कुल 398 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें