6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में फिर दोहराया रेबिका हत्याकांड, बोरियो के जंगल में आंगनबाड़ी सेविका का 9 टुकड‍़ों में मिला शव

साहिबगंज में एक बार फिर रेबिका हत्याकांड दोहराया गया है. इस बार बोरियो के चटकी जंगल से लापता आंगनबाड़ी सेविका का नौ टुकड़ों में शव मिला है. इस मामले में पुलिस मृतक के पति और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल तेज कर दी है.

Jharkhand Crime News: साहिबगंज में एक बार फिर रेबिका हत्याकांड जैसी घटना सामने आयी है. इस बार बोरियो के चटकी गांव के घने जंगल में लापता आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का क्षत-विक्षत शव मिला है. पुलिस ने घने जंगल से बुधवार को कई टुकड़ों में मानव अंग बरामद किया है. अंगों की पहचान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चंद्र हांसदा ने की है. उन्होंने बताया कि मानव शरीर का नौ अंग बरामद किये गये हैं, जिसमें सिर, सड़ा हुआ ब्रेन, निचला जबड़ा, फेफड़ा, पेट, लिवर, बाल एवं हाथ के हड्डी का टुकड़ा शामिल है.

चटकी गांव के बाहर झाड़ियों में खून से मिले सामान

इससे पूर्व मंगलवार की देर शाम पुलिस ने चटकी गांव के बाहर झाड़ियों से खून से सने हुए ब्लाउज, नाइटी, पेटिकोट, चांदी का माला और बाइक की चाबी आदि बरामद किया था. मृतक की बहन रानी सोरेन ने कपड़े एवं अन्य सामान की पहचान की है. इसके बाद शव मालोती के होने की मानी.

पति व उसकी दूसरी पत्नी से पूछताछ

पुलिस मृतक के पति तलु किस्कू और उसकी दूसरी पत्नी बाहा मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, मृतक की छोटी बहन रानी सोरेन ने बताया है कि मालोती 27 अप्रैल को लापता हुई थी. काफी खोजबीन के बाद मां सांझली टुडू ने 30 अप्रैल को थाने में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में दो मई को ग्रामीणों ने कुत्तों को मानव शरीर के कुछ अंगों को खाते देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आकर देर शाम गांव पहुंची. अंधेरा होने के कारण अंगों को ढूंढ़ने में असफल रही, लेकिन पुलिस को महिला का खून लगा हुआ कपड़ा मिल गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मृतका के पति तलु किस्कू और उसकी दूसरी पत्नी बाहा मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी.

Also Read: झारखंड : हेल्पलाइन का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले 6 साइबर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन और फर्जी सिम बरामद

चटकी गांव के जंगल से अंगों को किया बरामद

बुधवार को पुलिस ने मृतक के पति को साथ लेकर चटकी गांव पहुंची. इसके बाद उसके अंगों को बरामद किया गया. इधर, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान मृतका के परिजन व गिरफ्तार पति और दूसरी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस बरामद अंगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए साहेबगंज सदर अस्पताल भेजी दी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें