19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : पलभर में गायब हो गयी बच्ची, अगले दिन झाड़ियों में खून से लथपथ मिली, जानें पूरा मामला

साहिबगंज के एक गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मिर्जानगर गांव निवासी रतन मंडल की 6 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी खून से लथपथ अवस्था में गुरुवार की सुबह गांव के ही बांस की झाड़ी में मिली. ऐसे में इस सनसनीखेज मामलेसे इलाके में भय फैला हुआ है.

साहिबगंज, पृथ्वीराज सरकार. राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मिर्जानगर गांव निवासी रतन मंडल की 6 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी खून से लथपथ अवस्था में गुरुवार की सुबह गांव के बांस की झाड़ी में मिली. थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतर्गत मिर्जानगर गांव निवासी रतन मंडल की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके पति रतन मंडल मजदूरी करने के लिए दिल्ली गया हुआ है. वह दिल्ली में खिलौना बेचते हैं. उनका परिवार बहुत ही गरीब है.

बिछावन पर सोई थी अमृता

उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की रात उनकी 6 साल की बेटी अमृता कुमारी घर के बिछावन पर सोई थी. इस दौरान अमृता कुमारी की मां खाना बनाने के लिए रसोई घर चली गई. खाना बनाने के बाद अपनी पुत्री के पास गयी तो देखा कि बच्ची बिछावन पर नहीं थी. तभी उन्होंने आसपास के लोगों व थाने को इसकी सूचना दी गई. इधर, उसकी मां ने ग्रामीणों के सहयोग से आसपास में काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला. राधा नगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली तथा पुलिस भी आसपास में काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

बांस की झाड़ी में बच्ची खून से लथपथ मिली

वहीं, गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीण शौच करने के लिए गांव के बांस की झाड़ी के पास गए तो देखा कि एक बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई है. उन लोगों ने शोरगुल करना शुरू कर दिया. तुरंत इनकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां डॉ देवेंद्र बोस ने प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Also Read: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS के आसपास ही पल रही है कई बीमारियां, जानें कैसे?

परिजनों के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं

इधर परिजन बच्ची को इलाज के लिए साहिबगंज ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया, ‘मामले की सूचना मिली है, लेकिन परिजनों के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उसे इलाज के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉक्टर के द्वारा इलाज करने के बाद ही मामले की जानकारी मिल सकती है.’ साथ ही बताया कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है इस कारण पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पाई है.

दुष्कर्म करने के बाद हत्या की कोशिश

पुलिस ने कई पहलुओं पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि शायद किसी ने हत्‍या के इरादे से बच्‍ची के साथ ऐसा किया है. उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने के बाद हत्या करने का प्रयास किया होगा.

ग्रामीणों ने चंदा उठा कर इलाज के लिए भेजा

ग्रामीणों ने बताया कि रतन मंडल कि परिवार अत्यंत गरीब है. रतन मंडल मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ग्रामीणों ने उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए आपस में ही चंदा उठाकर बच्ची को इलाज के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें