19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म मामले की लौ पहुंची साहिबगंज, आक्रोशितों ने कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध, फांसी की मांग

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज (नवीन कुमार) : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अब साहिबगंज जिले के लोग भी सामने आने लगे हैं. शहर के हाड़ी समाज सहित अन्य समाज एवं गणमान्य लोगों ने गांधी चौक से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया. इस दौरान दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी देने की मांग सरकार से की गयी.

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज (नवीन कुमार) : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अब साहिबगंज जिले के लोग भी सामने आने लगे हैं. शहर के हाड़ी समाज सहित अन्य समाज एवं गणमान्य लोगों ने गांधी चौक से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया. इस दौरान दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी देने की मांग सरकार से की गयी.

हाड़ी जाति विकास मंच के अध्यक्ष शिव हरि की अध्यक्षता में निकाले गये कैंडल मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकला. लोग मास्क पहनकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाला. शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च गांधी चौक से निकलकर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा समक्ष पहुंच कर खत्म हुआ.

इस दौरान शिव हरि ने कहा कि हाथरस की बेटी देश की बेटी है. हाथरस सहित सभी बेटियों को जल्द से जल्द न्याय मिले. ऐसे दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी और जल्द फांसी की सजा हो. ऐसे जघन्य अपराध करने वाले और ऐसी मानसिकता वाले दुष्कर्मियों का समाज बहिष्कार करे.

Also Read: साहिबगंज में युवक ने बेटी और पत्नी को मारकर कुआं में फेंका, तो गोड्डा में दो लोगों को दिन-दहाड़े गोलियों से भूना

उन्होंने कहा कि बेटी हमेशा देश की होती है. वो किसी जात और धर्म की नही होती. बेटियों को बचाएं तो कैसे बचाएं. बेटियों को ऐसे राक्षसों से बचाने के लिए सरकार सख्त से सख्त कानून बनाये, जिससे हमारी देश की बेटियां चाहे किसी भी जात, धर्म या मजहब की हो, वो खुद को सुरक्षित महसूस करे.

कैंडल मार्च में अनूप हरि, अनिल पासवान, फूल कुमार, चंद्रशेखर, लक्षमण तांती, सरवरी खातून, रत्ना गुप्ता, सूरज हरि, सूरज पासवान, संतोष जयसवाल, रामस्वरूप यादव, भोला पासवान, पर्भु हरि, सोनू हरि, सोनू मंडल, पंचू हरि, स्वपन दा, महेश हरि, संजय हरि, कन्हाई हरि, अनिल हरि, दिनेश हरि , संजय हरि, कालिया हरि, केशु हरि, क्रांति हरि, सुभाष पासवान, छोटे लाल, कन्हाई राउत, आतिश पासवान, वीरेंद्र पासवान, रणजीत हरि, आयुष हरि, अशोक हरि, अमरनाथ यादव, समझौता, मनती, राधा, भारती सहित अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें