Jharkhand News: अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम (District Task Force Team) ने क्षेत्र में चल रहे अवैध क्रशर के खिलाफ अभियान छेड़ा है. इस दौरान कागजात के अभाव में क्रशर को सील किया, वहीं 50 हजार CFT स्टोन चिप्स को जब्त किया है.
टास्क फोर्स टीम ने अवैध पत्थर खदान को कराया बंद
राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साह के नेतृत्व में पतना अंचलाधिकारी सुमन कुमार सौरभ एवं रांगा थाना पुलिस ने पतना अंचल क्षेत्र के तेलो एवं कुंडी मौजा में अवैध रूप से संचालित क्रशर मशीन को सील करते हुए करीब 50 हजार सीएफटी स्टोन चिप्स को जब्त किया. साथ ही तेलो एवं चापांडे मौजा में उक्त कंपनी के पत्थर खदान को बंद करवाया. वहीं, क्रशर के समीप से बोल्डर लदा 4 हाइवा को भी जब्त किया गया.
नहीं मिले क्रशर के आवश्यक कागजात
इस संबंध में एसडीओ रोशन कुमार साह ने बताया कि NGT द्वारा जारी गाडलाइंडस का पालन उक्त कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा था. बिना बाउंड्री वॉल के ही क्रशर का संचालन किया जा रहा था. क्रशर के आस-पास हरे-भरे पेड़-पौधे भी नहीं लगाये गये थे. क्रशर में जब छापेमारी किया गया, तो सभी आवश्यक कागजात को पेश नहीं किया गया.
Also Read: एक करोड़ का इनामी अनल दस्ते के साथ घंटों चला मुठभेड़, महिला सहित दो नक्सली ढेर, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
क्रशर मशीन को कराया बंद
एसडीओ ने बताया कि उक्त क्रशर द्वारा तय सीटीओ से अधिक स्टोन चिप्स निकाला जा रहा था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. उक्त कंपनी द्वारा संचालित पत्थर खदान में लीज एरिया से बाहर खनन किया जा रहा था. इनका क्रशर मशीन 250 टीपीएच का लगाया गया है, जिसे बंद करा दिया गया है. उक्त कार्रवाई की सूचना उपायुक्त को दे दी गयी है. उपायुक्त कोर्ट के माध्यम से ही अब इनका निपटारा किया जायेगा.
20 माह में तीसरी बार सील हुआ अवैध क्रशर
गोल्डन हार्वेस्ट प्राईवेट लिमिटेड के क्रशर एवं खदान, अवैध खनन करने और वन विभाग की जमीन पर खनन करने के मामले में पहली बार गत 5 जनवरी, 2021 को सील किया गया था. उस वक्त लीज एरिया से बाहर खनन करने एवं नियमों का पालन नहीं करने का आरोप भी लगा था. उसके बाद दोबारा एक दिसंबर, 2021 को लीज एरिया से बाहर खनन करने, माईनिंग चालान जमा नहीं करने, तय सीटीओ 900 सीएफटी से अधिक स्टोन चिप्स निकालने के आरोप में सील किया गया था.
वन विभाग की जमीन पर खनन करने का आरोप
वन विभाग के जमीन पर भी खनन करने का आरोप लगा था. जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई भी की थी. उसके बाद फिर दो सितंबर, 2022 को क्रशर को सील किया गया. हर बार उक्त कंपनी द्वारा क्रशर सील करने के बाद सेटिंग-गेटिंग कर क्रशर को चालू कर लिया जाता है. पिछले 20 माह के दौरान कंपनी द्वारा न तो क्रशर में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया है और न ही एनजीटी के अन्य नियम एवं शर्तों का पालन किया जा रहा है. यह तीसरी बार की कार्रवाई है. हर बार पदाधिकारियों की मेहरबानी के बाद उक्त क्रशर का सील खोल दिया जाता है और फिर से क्रशर व खदान का संचालन होने लगता है. एक बार फिर इस क्रशर को सील किया गया है.
Also Read: Jharkhand News: गोमो स्टेशन परिसर में बिना टेंडर के टॉयलेट संचालित, होती है अवैध वसूली, CTI निलंबित
स्टोन चिप्स लदा ओवरलोड 14 ट्रक जब्त
दूसरी ओर, टास्क फोर्स की टीम के औचक निरीक्षण के क्रम में राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साह, पतना अंचलाधिकारी सुमन कुमार सौरभ एवं रांगा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से स्टोन चिप्स लदा 14 ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, पतना अंचल क्षेत्र के चापांडे की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बिहार नंबर की 14 ट्रक ओवरलोडेड थी, सभी में स्टोन चिप्स लदा था. टास्क फोर्स की टीम जैसे ही ट्रक के पास पहुंची, तभी सभी ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. एसडीओ रोशन कुमार साह ने बताया कि सभी ट्रक ओवरलोडेड है, माइनिंग चालान है या नहीं है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, सभी ट्रकों को रांगा थाना पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है.
रिपोर्ट : सोनू ठाकुर, पतना, साहिबगंज.