IRCTC/Indian Railways News, साहिबगंज न्यूज (रंजन पासवान) : बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण साहिबगंज रेलखंड होकर चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है. बाढ़ के कारण साहिबगंज रेलखंड होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस में कुछ को रद्द कर दिया गया है तो कुछ का परिचालन रूट बदल दिया गया है, जबकि कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं.
बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने का असर झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन में देखा जा रहा है. महज एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कहलगांव टू साहिबगंज व बरहरवा चल रही है. मालदा द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि साहिबगंज रेलखंड होकर चलने वाले कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा है.
रद्द की गई ट्रेनें
03409- मालदा- क्यूल स्पेशल
03410- क्यूल -मालदा स्पेशल
03235-साहिबगंज- दानापुर स्पेशल
03236-दानापुर- साहिबगंज स्पेशल
दूसरे रूट से चलने वाली ट्रेनें
05955- डिब्रूगढ़ -दिल्ली स्पेशल, कटिहार से बरौनी होकर दिल्ली चलेगी
05956-डिब्रूगढ़- दिल्ली स्पेशल बरौनी से कटिहार होकर डिब्रूगढ़ चलेगी
03483- मालदा- दिल्ली स्पेशल कटिहार से बरौनी होकर दिल्ली चलेगी
03484- दिल्ली- मालदा स्पेशल बरौनी से कटिहार होकर मालदा जाएगी
03023- हावड़ा- गया स्पेशल आसनसोल, झाझा होकर क्यूल जंक्शन से गया जाएगी
03072-71 जमालपुर- हावड़ा एक्सप्रेस भागलपुर से दुमका होकर रामपुरहाट होते हुए हावड़ा जाएगी
आपको बता दें कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि से आयी बाढ़ से झारखंड का साहिबगंज काफी प्रभावित है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोग किसी तरह जिंदगी काटने पर मजबूर हैं. चारों तरफ पानी-पानी है. पानी के बीच लोग कड़ी मशक्कत के साथ जीवन गुजारने पर मजबूर हैं. इसका असर आवागमन पर भी पड़ रहा है. ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे द्वारा ये कदम उठाया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra