समस्तीपुर. बेखौफ हो चुके अपराधियों का तांडव बिहार में जारी है. बेगूसराय, वैशाली, आरा के बाद अब समस्तीपुर में अपराधियों ने ताबडतोड़ फायरिंग की हैं. समस्तीपुर में अपराधियों की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने के मनियारपुर गांव की है.
घायल को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान शिवनंदनपुर गांव निवासी रीतलाल चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत चौधरी के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान बासुदेवपुर पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी रामसेवक पासवान का पुत्र सुनील पासवान के रूप में हुई है.
ग्रामीणों का बताना है कि कुछ दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. सोमवार को मनियारपुर सोनार टोला के नजदीक पानी टंकी के पास दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही गोलियां चलने लगी जिसमें दो लोगों को गोली लगी. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है.
घटनास्थल पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार कैंप कर रहे हैं. शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर भेज दिया है. इधर घायल युवक को 2 गोली लगी होने की बात बताइ गयी है. सदर अस्पताल समस्तीपुर के डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अपराधी पकड़े नहीं गये हैं. समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल हुए सुनील पासवान से घटना के बारे में जानकारी ली है. नगर थाने के थानेदार ने बताया कि घायल युवक के बयान को कल्याणपुर पुलिस के पास भेजा जा रहा है.