22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में बाबा केवलधाम राजकीय मेले की हुई शुरुआत, इंद्रबारा में यात्री निवास का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को समस्तीपुर जिले में बाबा अमर सिंह की तपस्थली पर आयोजित होने वाले मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की घोषणा की है. साथ ही समस्तीपुर जिले के मोरवां प्रखंड के इंद्रबारा में दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा केवलधाम राजकीय मेला 2022 और यात्री निवास का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को समस्तीपुर जिले में बाबा अमर सिंह की तपस्थली पर आयोजित होने वाले मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की घोषणा की है. साथ ही समस्तीपुर जिले के मोरवां प्रखंड के इंद्रबारा में दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा केवलधाम राजकीय मेला 2022 और यात्री निवास का उद्घाटन किया.

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंद्रबारा से मरीचा चौक के 13 किमी संपर्क पथ के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण कार्य की स्वीकृति 25 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से दी गयी है. इससे बाबा केवल महाराज के स्थल इंद्रबारा से बाबा अमर सिंह की तपस्थली शिऊरा तक पहुंचने में आसानी होगी. बाबा केवल महाराज धाम के आसपास के लोगों के स्वास्थ्य की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यहां अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी ताकि यहां के लोगों को सीधा लाभ मिल सके

मुख्यमंत्री ने रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने केवलधाम राजकीय मेले में लोगों का अभिनंदन कर रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बाबा केवलधाम राजकीय मेले में पहली बार 2010 , दूसरी बार 2016 और तीसरी बार रविवार को शामिल होने का मौका मिला. बाबा केवल महाराज का जन्म इंद्रबारा गांव में नवमी को हुआ था. उनके प्रति लोगों की काफी श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास है. विभिन्न जगहों से सभी जाति एवं समुदायों के लोग यहां आते हैं.

वर्ष 2010 में राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त हुआ

बाबा केवल महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा यहां बनी हुई है, जिसके समीप सभी लोग जाकर पूजा करते हैं. हमें भी यहां आकर पूजा करने का मौका मिला है. कुछ ही दूरी पर हजरत शिऊरा जगह बाबा अमर सिंह की तपस्थली है. वहां से होते हुए नवमी के दिन लोग बाबा केवल महाराज धाम पहुंचते हैं. बाबा अमर सिंह भी बाबा केवल महाराज के समकालीन थे. बाबा केवल महाराज धाम में लगने वाले मेले को वर्ष 2010 में राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त हुआ.

Also Read: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि में पीजी के लिए शुरू होगा मई से आवेदन, देनी होगी 180 दिनों में डिग्री
बाढ़ से बचाव के लिए नदी के तटबंध को बेहतर बनाया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां नून नदी के बाढ़ से बचाव के लिए नदी के बायें और दायें तटबंध को बेहतर बनाया गया. सड़कों की ईंट सोलिंग की गयी. इस पर राज्य सरकार द्वारा 26 करोड़ 71 लाख रुपये खर्च किये गये. बाढ़ से प्रभावित 2 लाख 72 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल और लगभग 11 लाख आबादी को सुरक्षा दी गयी.

इंद्रबारा में यात्री निवास का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में बाबा केवल महाराज धाम के नजदीक पटोरी दरबा में युवाओं के कौशल विकास के लिए सात निश्चय योजना में 55 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बाबा केवल महाराज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्वीकृति दी गयी. उन्होंने कहा कि इंद्रबारा में यात्री निवास का उद्घाटन किया गया है.

यात्री निवास के लिए भूमिदान करने वालो का स्वागत किया

यात्री निवास के लिए भूमिदान करने वाले लक्ष्मेश्वर सहनी, शिवचंद्र सहनी, दिनेश सहनी और मनराज सहनी को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया. उन्होंने 2005 के बाद अपने कार्यकाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत हरित गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया. वहीं, बाबा केवलधाम पूजा समिति के सदस्यों ने पाग, अंगवस्त्र एवं फूलों की बड़ी माला पहना कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें