समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर चौक स्थित सीएसपी प्वाइंट सह मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर से रुपये लूटकर भागने के क्रम में दुकान संचालक की मां के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया है. डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान परतापुर गांव निवासी महेश पोद्दार की पत्नी प्रमिला देवी (65) के रूप में हुई है. परिजनों का बताना है कि महेश पोद्दार के पुत्र बबलू पोद्दार चौक स्थित अपने मकान में दुकान चलाते हैं. इसमें स्नेहा मोबाइल सेंटर सह सीएसपी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रुपये निकासी का कार्य भी किया करता था.
रुपये की निकासी को लेकर ग्रामीण हमेशा आते हैं. रुपये के लेनदेन को लेकर बबलू दुकान में मोटी रकम रखा था. इसी क्रम में शुक्रवार को बबलू किसी कार्य से पटना जा रहा था. दुकान पर देखभाल के लिए एक आदमी को छोड़कर निकल गया. दिन के 11 बजे के आसपास बाइक पर सवार दो लोग दुकान के आगे रुके. जब तक दुकान का कर्मी कुछ समझ पाता अपराधियों ने कर्मी पर पिस्टल तान दी. इससे वह बुरी तरह घबरा गया. इस बीच दूसरे अपराधी ने ड्रॉल से रुपये निकाल लिया. फिर बाइक पर सवार होकर दुकान परिसर से बाहर निकलने लगे.
इतने में दुकानदार बबलू की मां प्रमिला देवी की नजर अपराधियों पर पड़ी. उन्होंने रोकने का प्रयास किया. अपराधियों ने पहले उसके कंधे पर व दूसरी गोली उसके सीने में मार दी. इसके बाद वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ी. गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर वापस फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने छानबीन प्रारंभ कर दी है. परतापुर से लेकर कल्याणपुर की ओर जाने वाली सड़क किनारे के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. थानाध्यक्ष का बताना है कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. वैज्ञानिक तरीके से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.