25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: निरीक्षण करने समस्तीपुर पहुंचे केके पाठक, शौचालय बंद होने पर लगी प्रिंसिपल की क्लास, बच्चों से की बात

शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को समस्तीपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रसोईघर, शौचालय एवं क्लासरूम काे देखा. जहां-जहां कमियां मिली उसे ठीक करने का निर्देश दिया.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख सचिव के के पाठक आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपने आदेशों और फरमानों की वजह से तो कभी स्कूलों के औचक निरीक्षण की वजह से. अब इसी क्रम में के के पाठक शुक्रवार को अचानक ही पटना से समस्तीपुर पहुंच गए. जहां उन्होंने सरायगंज प्रखंड के दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण किया.

के के पाठक ने हेडमास्टर की लगा दी क्लास

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सरायगंज के हाइस्कूल, मध्य विद्यालय तीसवारा, मध्य विद्यालय भागवतपुर एवं मध्य विद्यालय बथुआ समेत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान रसोईघर, शौचालय एवं क्लास रूम को उन्होंने देखा. एक स्कूल में शौचालय बंद दिखने पर उन्होंने वहां के हेडमास्टर की क्लास लगा दी. इस दौरान उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से भी बात की.

व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

निरीक्षण में पहुंचे के के पाठक ने तीसवारा मध्य विद्यालय परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापक से सफाई समेत पानी की व्यवस्था एवं रसोईघर की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. वहीं, मध्य विद्यालय भगवतपुर में विद्यार्थियों से उन्होंने स्कूल की व्यवस्था और शिक्षकों के बारे में पूछताछ की.

के के पाठक ने बच्चों से पूछा- कौन -कौन जाता है ट्यूशन

सरायरंजन हाई स्कूल में निरीक्षण के दौरान के के पाठक ने बच्चों से बातचीत की उन्होंने पूछा कि कौन-कौन ट्यूशन पढ़ने जाता हैं. इस सवाल पर कक्षा में बैठे ज्यादातर बच्चों ने अपना हाथ उठा दिया, इसके बाद कई बच्चों ने कहा कि क्लास में पढ़ाई नहीं होने की वजह से ट्यूशन जाना पड़ता है. वहीं कुछ बच्चों ने यह भी कहा कि पढ़ाई तो होती है पर अतिरिक्त जानकारी के लिए ट्यूशन जाते हैं. बच्चों द्वारा मिले इस जवाब पर के के पाठक ने शिक्षकों से भी कुछ सवाल किए और फौरन ही बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास कराने को कहा.

बच्चों को नियमित स्कूल आने की दी हिदायत

निरीक्षण के दौरान बच्चों से बात करते हुए केके पाठक ने उन्हें नियमित स्कूल आने की हिदायत दी. उन्होंने बच्चों को बताया कि अगर कक्षा में उनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम हुई तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को स्कूल ड्रेस पहन कर कक्षा में आने की हिदायत दी. केके पाठक ने स्कूल के प्राचार्यों को भी इस संबंध में निर्देश दिया. उन्होंने प्रिंसिपल से स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने को कहा.

निर्माण कार्य के लिए क्लास रूम को बना दिया था स्टोर रूम

सरायरंजन के अल्फा स्कूल में जब के के पाठक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण सामग्री रखने के लिए स्कूल की एक कक्षा को स्टोर रूम बना दिया गया था. जिस वजह से क्लास रूम का उपयोग बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं हो पा रहा था. इस पर के के पाठक ने स्कूल के प्रिंसिपल को हिदायत दी की क्लास रूम का प्रयोग स्टोर रूम के रूप में न करें. साथ ही नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के एचएम और डीईओ को जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश दिया.

स्कूलों में कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

केके पाठक ने इस दौरान मिडियकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ विद्यालयों में कमी देखी गयी है, जिसे दूर करने के लिए कहा गया है. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय समेत शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: बिहार: केके पाठक का नया फरमान, स्कूलों में अब निरीक्षण के साथ शिक्षक का काम भी करेंगे अधिकारी और इंजीनियर

शिक्षकों से लेकर पदाधिकारियों तक में खौफ

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का खौफ शिक्षकों के साथ ही विभाग के पदाधिकारियों में भी दिख रहा है. केके पाठक के आदेशों और निर्देशों की वजह से स्कूल के शिक्षको में ही नहीं, बल्कि शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय के भी दिन बहुरने लगे है. बदहाल अवस्था में पड़े दस्तावेज को सुरक्षित किया जा रहा है. साफ-सफाई के साथ साथ रंग-रोगन पर विशेष ख्याल रखा जा रहा है. अपने चेयर से फरार कर्मी अब अपने अपने कुर्सी पर बैठ कर कार्य निबटाने पर विशेष ध्यान दे रहे है. पता नहीं के के पाठक कब कहां खुद पहुंच जायेंगे, इसको लेकर तैयारी रहती है.

Also Read: पटना हाईकोर्ट से केके पाठक को मिली राहत, अवमानना मामले में आरोप तय करने के लिये हाजिर होने से किया मुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें