28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways: यात्रियों की मांग पर स्पेशल ट्रेनों के फेरे रेलवे ने बढ़ाए, ये 13 ट्रेन बिहार से अब 31 दिसंबर तक चलेंगी

IRCTC/Indian Railways, special trains : यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस और 03225/26 जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अब 31 दिसंबर तक हो सकेगा. रेलवे ने समस्तीपुर मंडल के 13 ट्रेनों के परिचालन की तिथि को विस्तार देते हुये इसे अब 31 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया है.

IRCTC/Indian Railways News, Train News, Special Train List : यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस और 03225/26 जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अब 31 दिसंबर तक हो सकेगा. भारतीय रेलवे ने बिहार के समस्तीपुर मंडल के 13 ट्रेनों के परिचालन की तिथि को विस्तार देते हुये इसे अब 31 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया है. पहले यह सभी ट्रेनें 30 नवंबर तक ही परिचालित की जानी थी.

ऐसे में यात्रियों को ट्रेन चलाने की मांग भी थी. जिसे रेलवे ने पूरा कर दिया है. इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के लिये अग्रिम आरक्षण कराना होगा. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड के सभी नियम केंद्र व राज्य सरकार का पालन यात्रियों को करना होगा. ट्रेन के परिचालन के समय व स्टॉपेज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

ट्रेन जिन्हें मिला 31 दिसंबर विस्तार

ट्रेन संख्या कहां से कहां तक

  1. 02521/22 बरौनी-एर्नाकुलम-बरौनी

  2. 02577/78 दरभंगा-मैसुर-दरभंगा

  3. 02545/46 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल

  4. 05547/48 जयनगर-लोकमान्य तिलक

  5. 05272/71 मुजफफरपुर-हावड़ा

  6. 05559/60 दरभंगा-अहमदाबाद

  7. 05251/52 दरभंगा-जालंधर सिटी

  8. 05563/64 जयनगर-उधना

  9. 05531/32 सहरसा- अमृतसर

  10. 05267/68 रक्सौल-लोकमान्य तिलक

  11. 05529/30 सहरसा-आनंदविहार

  12. 03228/27 राजेंद्रनगर-सहरसा

  13. 03226/25 जयनगर-राजेंद्रनगर

Also Read: Bihar News: बांग्लादेश से भागकर दिल्ली जा रहे 14 रोहिंग्या बिहार में राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार, ऐसे हुई सभी की पहचान

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें