समस्तीपुर में निगरानी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एक डीलर से 50 हजार रुपए घूस लेते हुए खानपुर प्रखंड की एमओ प्रिया सत्संगी और सरायरंजन के एमओ राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार की दोपहर निगरानी विभाग की टीम ने सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी के केबिन से इन्हें दबोचा है. बताया जाता है कि खानपुर एमओ ने डीलर से घूस लेने के बाद घूस के रुपये को सरायरंजन के एमओ राजीव कुमार को रखने के लिए दे दी थी. जिस वजह से निगरानी ने खानपुर की एमओ के साथ-साथ सरायरंजन के एमओ को भी गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम गिरफ्तारी के बाद दोनों घूसखोर पदाधिकारी को अपने साथ पटना लेकर निकल गयी है. इस कार्रवाई से एक बार फिर पूरे महत्त्व में हड़कंप मच गया है.
सदर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अचानक हुई इस कार्रवाई से सहमे हुए थे. निगरानी के डीएसपी अरूण पासवान एवं इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कार्रवाई के उपरांत मीडिया कर्मियों को बताया कि खानपुर की एमओ प्रिया सत्संगी के विरुद्ध रेबड़ा पंचायत के डीलर हरि प्रसाद राय ने 12 मई को निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया था कि उक्त एमओ डीलरों से प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना के खाद्यान्न वितरण में 30 रुपये प्रति क्विंटल एवं जनवितरण प्रणाली के खाद्यान्न के लिए 50 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से घूस मांग रही हैं. इसके लिए एमओ के सहायक राजेश सहनी बिचौलिये का काम कर रहा था. उसके हिसाब से 60 हजार रुपये बन रहे थे. लेकिन अंततः 50 हजार रुपये में डील हुआ.
Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी में पुलिस ने 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार, छपेमारी कर 28 शराब की भट्ठियां किया धवस्त
डीलर हरि प्रसाद खानपुर एमओ को घूस देना नहीं चाह रहा था. इसलिए निगरानी में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद निगरानी ने मामले का सत्यापन किया. शिकायत सही पाने से बात कार्रवाई की गई है. निगरानी को जानकारी में रखकर डीलर ने घूस की रकम मंगलवार को देने के बात पर एमओ को राजी कर लिया था. मंगलवार को 4 बजे जिला मुख्यालय में आपूर्ति की बैठक भी थी. जिसमें सभी भाग लेने के लिए पहुंचे थे. डील के मुताबिक सदर अनुमंडल स्थित जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में डीलर ने खानपुर एमओ प्रिया को 50 हजार रुपए घूस दिया. घूस की उस राशि को खानपुर एमओ ने अपने परिचित सरायरंजन के एमओ राजीव कुमार को रखने के लिए दे दिया. लेकिन उसी समय छापेमारी कर दोनों को घूस में लिए गये रुपये के साथ दबोच लिया गया.