राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ये तस्वीरें और वीडियो हाल की है. जब तेज प्रताप समस्तीपुर जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नाव की सवारी की और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान तेजप्रताप ने मोबाइल फोन से वीडियो कॉलिंग के जरिये लालू प्रसाद को भी बाढ़ की हालत से रुबरु कराया. साथ ही स्थानीय लोगों से बात भी करायी.
बिहार में बाढ़ ने फिर एक बार आमजनों के जीवन को प्रभावित कर दिया है. समस्तीपुर जिले में भी कई इलाके बाढ़ के कारण तबाह हो चुके हैं. बाढ़ का पानी कई गांवों को चारो तरफ से घेर चुका है. ग्रामीणों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है. बाढ़ से मची तबाही का हाल देखने तेजप्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नाव की सवारी की और लोगों के बीच पहुंचे.
अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं @TejYadav14 बाढ़ ग्रसित इलाके का जायजा लेने के दौरान दिखा वही नजारा. pic.twitter.com/AOKGg9R74w
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 13, 2021
तेजप्रताप यादव नाव पर कुर्सी लगाकर बैठे दिखे. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने अपने पिता लालू यादव को भी विधानसभा क्षेत्र का ताजा हाल दिखाया. तेजप्रताप अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. भला यहां वो कुछ अलग ना करें ऐसा कैसे संभव था. तेजप्रताप जब नाव की सवारी कर रहे थे तो उन्हें एक सरकारी स्कूल पानी में आधा डूबा हुआ नजर आया. उन्होंने नाविक को कहा कि वो नाव को स्कूल के समीप ले चले. नाव पर सवार अन्य लोग मना करते रहे पर तेजप्रताप नहीं माने. वो स्कूल के समीप जाकर छलांग लगाकर उसकी छत पर चढ़ गए.
नाव पर कुर्सी.. अलग अंदाज में बाढ़ ग्रसित क्षेत्र पहुंचे तेज प्रताप यादव pic.twitter.com/n9c1eoYsm3
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 13, 2021
इस दौरान तेजप्रताप जब हसनपुर के गांव पहुंचे तो लोग उन्हें देखने भीड़ लगाकर खड़े थे. तेजप्रताप ने सबका अभिनंदन किया और मोबाइल की तरफ दिखाया. दरअसल मोबाइल के स्क्रीन पर राजद सुप्रीमो लालू यादव वीडियो कॉलिंग के जरिये जुड़े हुए थे. लालू यादव ने भी जनता से वर्चुअल मुलाकात की. लोग मोबाइल पर लालू यादव को देखकर काफी खुश दिखे. यह पूरा दृश्य वीडियो और फोटो के रूप में कैद कर लिया गया. देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा.
नाव की सवारी करके अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के बाढ़ ग्रसित इलाके में गए @TejYadav14 pic.twitter.com/EZJM862yk2
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 13, 2021
POSTED BY: Thakur Shaktilochan