समस्तीपुर के एक शख्स को प्रधानमंत्री पोर्टल पर अपशब्द व धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह युवक मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव का रहने वाला है और इसका नाम रूदल राय है. एसपी हृदयकांत द्वारा दिए गए निर्देश पर पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर इस युवक को टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है.
आरोपी युवक रुदल राय पटोरी में एसबीआई के एक एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार देर रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस युवक को पटोरी थाना ले गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने आकर भी आरोपी रूदल से पूछताछ की है.
इस मामले के संदर्भ में एसपी हृदयकांत ने बताया कि अभी इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में आगे जानकारी दी जा सकती है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में बागमती ने बदला सैकड़ों परिवार के घर का पता, जहां छोड़ जाते वापसी में वहां नहीं मिलता घर
पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण एवं थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने युवक के गिरफ्तार हुए जाने की पुष्टि तो की है परंतु पूरे मामले को हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है और किसी भी तरह की जानकारी मुहैया कराने से परहेज किया जा रहा है.