17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा, बारात जा रही कार और ट्रक के बीच में हुई टक्कर, दो लोगों की मौत

समस्तीपुर में बारात जा रही एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है.

समस्तीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई वही तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. ट्रक और कार में टक्कर होने के कारण यह हादसा हुआ है. हादसे में मृत हुए लोगों की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के सेंढा बथुआ गांव निवासी नागेश्वर राय के 28 वर्षीय पुत्र राजीव राय और युगल राय के 32 वर्षीय पुत्र विजय राय के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

ट्रक और कार में हुई टक्कर 

बताया जा रहा है की ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास बुधवार की रात को ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दिया. हादसे में कार पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में मनींद्र राय नाम के युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

कार में सवार होकर बारात जा रहे थे सभी 

मृतक के परिजनों ने बताया की पूसा थाना क्षेत्र के सेंढा बथुआ गांव निवासी नागेश्वर राय के पुत्र राजीव राय, युगल राय के पुत्र विजय राय, मनींद्र राय समेत अन्‍य लोग कार से बारात जा रहे थे. इसी दौरान ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्‍जी मंडी के पास एक ट्रक और कार के बीच में टक्कर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सभी लोग रात में अस्पताल पहुंच गए.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा 

स्थानीय लोगों का कहना है की यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. बताया गया की ट्रक और कार दोनों ही तेज रफ्तार में आ रहे थे. जिस कारण से दोनों की आपस में टक्कर हो गई. दरअसल आए दिन तेज रफ्तार की वजह से इस रोड पर हादसे होते रहते हैं.

Also Read: Bihar Weather Update : बिहार में चार दिन खिलेगी धूप या होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई

इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. मृतक के परिवार वालों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें