19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल में कार्टून देख रही मासूम का घर से अपहरण, ढाई घंटे में पुलिस ने किया सकुशल बरामद, महिला अपहर्ता गिरफ्तार

चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के आसानवनी गांव के टोला साही झरना बस्ती से आज शनिवार की सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर मोबाइल देख रही एक चार वर्षीय बच्ची गीता हेम्ब्रम का एक महिला ने अपहरण कर लिया. इसके बाद गीता हेम्ब्रम के परिजन व ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी गीता हेंब्रम का कुछ पता नहीं चला. मायूस होकर गीता हेंब्रम के पिता सुभाष हेम्ब्रम ने इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस हरकत में आई. महज डेढ़ घंटे में ही चांडिल पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही महिला अपहर्ता को भी धर दबोचा. बिटिया को सकुशल पाकर मां-पिता बेहद खुश हैं.

चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के आसानवनी गांव के टोला साही झरना बस्ती से आज शनिवार की सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर मोबाइल देख रही एक चार वर्षीय बच्ची गीता हेम्ब्रम का एक महिला ने अपहरण कर लिया. इसके बाद गीता हेम्ब्रम के परिजन व ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी गीता हेंब्रम का कुछ पता नहीं चला. मायूस होकर गीता हेंब्रम के पिता सुभाष हेम्ब्रम ने इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस हरकत में आई. महज डेढ़ घंटे में ही चांडिल पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही महिला अपहर्ता को भी धर दबोचा. बिटिया को सकुशल पाकर मां-पिता बेहद खुश हैं.

गीता की बरामदगी को लेकर चांडिल पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान महिला अपहर्ता गीता हेंब्रम को लेकर पैदल आदित्यपुर से बिष्टुपुर की ओर जा रही थी. तभी आदित्यपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान आदित्यपुर के खरकाई ब्रिज के समीप उस महिलाओं को बच्ची के साथ धर दबोचा. सरायकेला पुलिस ने महज डेढ़ घंटे में ही बच्ची को ढूंढ निकाला और परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में चांडिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे गीता हेंब्रम मोबाइल में कार्टून देख रही थी. तभी महिला ज्योत्सना कुमार ने चार वर्षीया गीता हेम्ब्रम का अपहरण कर लिया.

Also Read: महापर्व छठ की खुशियां मातम में बदलीं, छठ घाट पर माओवादियों ने की कोयला कारोबारी की हत्या, लगाये ये गंभीर आरोप

अपहरण की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए चारों ओर चेकिंग अभियान चालू कर दिया. चेकिंग अभियान के दौरान आदित्यपुर के खरकाई पुल के पास से पैदल बच्ची को ले जा रही ज्योत्स्ना कुमार को आदित्यपुर पुलिस ने धर दबोचा. खबर मिलते ही चांडिल पुलिस की टीम ने आदित्यपुर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि महिला ज्योत्सना कुमार पटमदा की निवासी है. पुलिस महिला की कुंडली खंगाल रही है. इधर, अपनी बिटिया गीता हेंब्रम को पाकर उसके मां-पिता के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक पड़े.

Also Read: Chhath Puja 2020 : कोरोना पर भारी दिखी आस्था, उगते सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें