23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन याेजना : 6 अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल के 4 स्टेशन का शिलान्यास, इस योजना के बारे में जानें

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगामी छह अगस्त, 2023 को झारखंड के राजखरसावां और मनोहरपुर तथा ओडिशा के राजगांगपुर व बडबील रेलवे स्टेशन का शिलान्यास होगा. दिल्ली से पीएम नरेंद्मोर दी के ऑनलाइन जुड़ने की संभावना है. वहीं, स्टेशनों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : रेल बजट में घोषित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के 13 स्टेशनों का कायाकल्प होगा. जानकारी के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहली कड़ी में झारखंड के राजखरसावां व मनोहरपुर तथा ओडिशा के राजगांगपुर व बड़बिल रेलवे स्टेशन में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास छह अगस्त को होगा. जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में नयी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑनलाइन जुड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि, अभी तक रेलवे की ओर से इस पर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन, कार्यक्रम को लेकर अंदर ही अंदर तैयारी शुरु कर दी गयी है. रेलवे की ओर से इसको लेकर नोडल अधिकारी भी बनाये गये हैं.

राजखरसावां व राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में खर्च होंगे 30-30 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजखरसावां व राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में जहां 30-30 करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग योजनाओं पर कार्य होगा. वहीं, मनोहरपुर के लिए 27 करोड़ व बड़बिल के लिए 16 करोड़ की लागत से अलग-अलग योजनाओं पर कार्य होगा. इन योजनाओं पर अगस्त माह से ही कार्य शुरू हो जायेगी.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में नौनिहाल खेल-खेल में ऐसे सीखेंगे कई जानकारी

राजखरसावां रेलवे स्टेशन में मौजूद रहेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

इसके तहत चारों स्टेशनों में अलग-अलग योजनाओं के शिलान्यास के दौरान स्थानीय सांसद संबंधित रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में राजखरसावां रेलवे स्टेशन में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे. इसके अलावे राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में सांसद जुएल उरांव, मनोहरपुर रेलवे स्टेशन में सांसद गीता कोड़ा व बडबील में सांसद चंद्राणी मुर्मू उपस्थित रहेंगे.

स्टेशनों में यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

जानकारी के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित स्टेशनों में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई आदि की सुविधा होगी.

Also Read: सहायक शिक्षक आकलन परीक्षा : बिहार का एक फर्जी अभ्यर्थी कोडरमा में धराया, अन्य जिलों में एक्जाम की जानें स्थिति

वर्षों से उपेक्षित राजखरसावां रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन में शामिल है राजखरसावां जंक्शन. रेलवे को लाखों का राजस्व देने के बावजूद भी यह रेलवे स्टेशन वर्षों से उपेक्षित है. स्टेशन में अब भी यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां तक कि ढंग का एक पैसेंजर वेटिंग हॉल तक नहीं है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर स्थित शौचालय भी बदहाल है. स्टेशन परिसर में पीने के पानी तक की भी परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ती है. रेलवे टिकट बुकिंग सेंटर भी प्लेटफॉर्म के अंदर है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्री सुविधाओं की कमी से जुझ रहे इस स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होगा. जानकारी के अनुसार, रेलवे के अमृत भारत स्टेशन योजना से 30 करोड़ की लागत से स्टेशन को विकसित किया जायेगा. इसके लिए अलग -अलग योजना भी ली जायेगी.

क्या है भारत अमृत स्टेशन योजना

भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुअत की है. देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. इसके तहत स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गयी है. इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करना है. साथ ही हर स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाओं को भी शामिल करना है. इस योजना में इमारत में सुधार, शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना, मल्टीमॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा’, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और निर्माण की भी परिकल्पना की गई है.

Also Read: झारखंड : ‘हरा सोना’ की पैदावार में लगे पूर्वी सिंहभूम के किसान, बांस के कोपले निकलने से दिखी खुशी

झारखंड के 57 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत झारखंड के 57 स्टेशनों को कायाकल्प होगा. इसके तहत बालसिरिंग, बानो, बड़ाजामदा जंक्शन, बरकाकाना, बासुकीनाथ, भागा, बोकारो स्टील सिटी, चाईबासा, चक्रधरपुर, चांडिल, चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, डांगोआपोसी, देवघर, धनबाद, दुमका, गम्हरिया, गंगाघाट, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, घाटशिला, गिरिडीह, गोड्डा , गोविंदपुर रोड, हैदरनगर, हटिया, हज़ारीबाग़ रोड, जामताड़ा, जपला, जसीडीह, कतरासगढ़, कोडरमा, कुमारधुबी, लातेहार, लोहरदगा, मधुपुर, मनोहरपुर, मुहम्मदगंज, मुरी, एनएससीबी गोमो, नगरउंटारी, नामकोम, ओरगा, पाकुड़, पारसनाथ, पिस्का, राजखरसवां, राजमहल, रामगढ़ कैंट, रांची, साहिबगंज, शंकरपुर, सिल्ली, सिनी, टाटानगर, टाटीसिलवे और विद्यासागर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें