18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार: शिकायतों के ऑन स्पॉट समाधान से आवेदकों के खिले चेहरे

Jharkhand News: सरायकेला खरसावां जिले के नौ प्रखंडों व तीन नगर निकाय क्षेत्रों में 52,758 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से 32,820 मामलों का निष्पादन कर प्रतिवेदन भी जमा कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस दौरान 27 तरह की सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की विभिन्न पंचायतों में 15 नवंबर से ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान सरकारी योजना का लाभ लेने समेत विभिन्न मामलों से जुड़े आवेदन लिये जा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन भी किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार नौ प्रखंडों व तीन नगर निकाय क्षेत्रों में ऑनलाइन प्रतिवेदन के अनुसार 52,758 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से 32,820 मामलों का निष्पादन करते हुए ऑन लाइन प्रतिवेदन भी जमा कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस दौरान 27 तरह की सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.

आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अलग अलग कारणों से 1,111 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि जिले की विभिन्न पंचायतों में ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ-साथ स्टॉल लगा कर विभिन्न योजनाओं के लिये लोगों से आवेदन लिये गये. इस दौरान बड़ी संख्या में मामलों का ऑन स्पॉट समाधान भी किया गया. कार्यक्रमों में 27 तरह की सरकारी योजनाओं के लिये आवेदन लिये जा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: शहीद दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर, 16 करोड़ से विकसित होगा खरसावां शहीद पार्क

कहां कितने मामलों का हुआ निष्पादन

प्रखंड : प्राप्त आवेदन : निष्पादित आवेदन : लंबित आवेदन

सरायकेला: 6446 : 4565 : 1880

खरसावां: 3826 : 3404 : 416

कुचाई: 2282 : 1274 : 466

राजनगर: 7363 :3253 : 3977

गम्हरिया : 9299 : 6838 : 2449

चांडिल: 3023 : 487 : 2533

नीमडीह: 5955 : 3144 : 2546

ईचागढ़: 7227 : 4858 : 2361

कुकड़ू: 3576 : 2422 : 1049

सरायकेला नगर पंचायत: 848 : 565 : 252

आदित्यपुर नगर निगम: 2291 : 1433 : 854

कपाली नगरपालिका: 622 : 577 : 44

Also Read: Cyber Crime: जननी सुरक्षा योजना के नाम पर ठगी, साइबर अपराधी ने ऐसे झांसे में लेकर बैंक अकाउंट से उड़ाये रुपये

रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें