10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान प्रमंडल के 6 प्रखंडों में 26 नवंबर से आयुष मेला का आयोजन, एक छत के नीचे लोगों को मिलेंगे कई लाभ

कोल्हान प्रमंडल के छह प्रखंडों में 26 नवंबर से आयुष मेला का आयोजन हो रहा है. दो दिवसीय इस मेला में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी के जरीये लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी जायेगी. इसको लेकर आयुष निदेशक डॉ फजलुस शमी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है.

Jharkhand News: कोल्हान प्रमंडल (Kolhan Division) के छह प्रखंडों में आगामी 26 और 27 नवंबर, 2022 को दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन हो रहा है. इसमें मुख्य रूप से आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के जरीये लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक (आयुष) डॉ फजलुस शमी ने सभी जिला के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. साथ ही आयुष मेला आयोजित करने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किया है.

दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन

पत्र में कहा गया है कि सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां एवं ईचागढ़, पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर एवं नोवामुंडी तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका एवं बहरागोडा प्रखंड में 26 एवं 27 नवंबर को दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन किया जायेगा. विभागीय निदेशक (आयुष) डॉ फजलुस शमी द्वारा जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि आयुष मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, स्किन टेस्ट और पोषण के लिए परामर्श दिया जायेगा. साथ ही धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन का बुरा प्रभाव, कैंसर नियंत्रण जागरूकता, व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.

स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य

बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संचारी एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमी, महामारी के कारण होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या एवं वेक्टर जनित रोगों के संबंध में जनजागरूकता लाना तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना मुख्य लक्ष्य है.

Also Read: Jharkhand Municipal Election: मेयर, अध्यक्ष से लेकर वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के लिए नॉमिनेशन शुल्क तय

खरसावां में आयुष मेला का सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक

खरसावां के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर में 26 एवं 27 नवंबर को आयुष मेला का आयोजन किया जायेगा. आयुष मेला का सफल आयोजन को लेकर खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसके सफल संचालन को लेकर जिला आयुष स्वास्थ्य महकमा की तैयारियों को लेकर बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में आयुष मेला के आयोजन की रूपरेखा तय की गयी. जिला के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने बताया कि आयुष मेला में पुरानी चिकित्सा पद्धति जैसे आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ, योगा समेत अन्य पद्धति से लोगों को जागरूक कराया जाएगा. इसके अलावा इलाज की व्यवस्था की जाएगी. मौके पर योग का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से सीएचओ डॉ डिंपल कुंकल, प्रभारी चिकित्सा डॉ कन्हैया लाल उरांव, बीपीएम आतेश कुमार, सीडीपीओ प्रिया कुमारी, सीताराम सरदार, बिरबल महतो आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें