17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मां आकर्षणी की शक्ति पीठ पर बुरु मागे की हुई पूजा, मांदर की थाप पर थिरके लोग

आकर्षणी माता की शक्ति पीठ पर बुरु मागे के बाद दामा-दुमंग का भी आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने मांदर व ढोल बजाते हुए मागे नृत्य किया. मांदर की थाप पर पारंपरिक मागे गीतों पर महिला-पुरुषों ने नृत्य किया. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने भी लोगों के साथ मांदर की थाप पर नृत्य किया.

खरसावां, शचींद्र दास. खरसावां की मां आकर्षणी की शक्ति पीठ पर बुरु मागे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. करीब 320 फीट ऊंची आकर्षणी पहाड़ी की चोटी पर माता की शक्ति पीठ में दिउरी नारायण सरदार ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ बुरु मागे की पूजा की. दिउरी ने स्थानीय लोगों के साथ आकर्षणी दरबार व मांदरु पाट पर पूजा-अर्चना की. बुरु मागे में मां आकर्षणी से क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि की कामना की गयी. बुरु पूजा के मौके पर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सोय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. आपको बता दें कि 11 व 12 जनवरी को आकर्षणी पहाड़ी पर पूजा बंद थी. दो दिनों के बाद बुरु मागे के मौके पर पूजा-अर्चना की गयी.

मागे नृत्य का हुआ आयोजन

आकर्षणी माता की शक्ति पीठ पर बुरु मागे के बाद दामा-दुमंग का भी आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने मांदर व ढोल बजाते हुए मागे नृत्य किया. मांदर की थाप पर पारंपरिक मागे गीतों पर लय से लय मिलाते हुए महिला-पुरुषों ने नृत्य किया. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने भी लोगों के साथ मांदर की थाप पर नृत्य किया. उन्होंने बुरु मागे को क्षेत्र की धरोहर बताया. पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने लोगों से अपनी परंपरा, संस्कृति को बचाये रखने की अपील की.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

दामा-दुमंग में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, मुखिया सविता मुंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता बासंती गागराई, आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा, आदिवासी हो समाज महासभा के मनोज सोय, जयसिंह सरदार, अगस्ती सरदार, लाल सिंह सोय, दीपक माझी, सरस्वती सोय, रामलाल हेंब्रम, राउतु हेंब्रम, सुरेश हेंब्रम, शंकर हेंब्रम, लखन बांदिया, जमुना हेंब्रम, बनबिहारी सरदार, सुशील हेंब्रम, मदन उरांव, दक्षिण हेब्रम आदि लोगों ने मागे नृत्य किया.

Also Read: कांग्रेस नेता के घर से साढे़ 10 लाख की चोरी का खुलासा, 3 अरेस्ट, फ्लाइट से घूमकर चोरों ने की थी जमकर शॉपिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें