Jharkhand News : सरायकेला की केनरा बैंक शाखा राजनगर में छह माह पूर्व हुए केसीसी लोन के नाम से एक किसान के खाते से 80 हजार रुपये की फर्जी निकासी हो गयी थी. इस मामले में एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन फर्जीवाड़े मामले के भुक्तभोगी किसान को न्याय नहीं मिल पाया. इधर, गुरुवार को इस मामले की छानबीन करने केनरा बैंक के डीएम राजू एम जलगांव व भुक्तभोगी किसान सुपाई मुर्मू भी बैंक पहुंचे. जहां सुपाई ने डीएम के समक्ष घटना दौरान हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया. डीएम ने बातों को सुनने के बाद बैंक प्रबंधक को फटकार लगायी.
पीड़ित किसान ने कहा कि जब इसकी जांच करवाने बैंक प्रबंधक के पास पहुंचा, तब बैंक प्रबंधक ने मुझे डांट फटकार लगा दी और धमकी भी दी. डीएम ने बातों को सुनने के बाद बैंक प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि बैंक ग्राहकों के लिए है. ग्राहकों को मान सम्मान मिलना चाहिए, लेकिन जिस प्रकार बैंक प्रबंधक ने अपने ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार किया, इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. उन्होंने कहा इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी. चाहे वह बैंक प्रबंधक ही क्यों ना हो. बैंक प्रबंधक किसी भी तरह के मामले में अपने बैंक कर्मियों को ही दोषी ठहराते नजर आये. भुक्तभोगी किसान सुपाई मुर्मू के साथ पूर्व मुखिया के पति हरि उरांव भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बैंक प्रबंधक के रवैया पर कार्रवाई करने की मांग की.
राजनगर निवासी हरि उरांव ने कहा कि जब लाभुक सुपाई मुर्मू की केसीसी लोन राशि गबन हुई. तब लाभुक को लेकर बैंक प्रबंधक के पास जानकारी लेने गए, वहां बैंक प्रबंधक ने दुर्व्यवहार किया. यदि लाभुक को न्याय नहीं मिला तो हम राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत करेंगे. सेवानिवृत्त शिक्षक सह ग्राहक रामेश्वर मंडल ने कहा कि बैंक में प्रबंधक की ओर से केवल राजनीति की जा रही है, गरीबों का पैसा गबन किया जा रहा है. अपनी गलती छुपाने के लिए बैंक कर्मियों को मोहरा बनाया जा रहा है. बैंक कर्मियों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर फर्जी शिकायत करके अपने ही बैंक स्टाफ को पुलिस से पिटवाने की साजिश की जा रही है. ऐसे बैंक प्रबंधक पर उचित कार्रवाई हो.
केनरा बैंक के डिवीजनल मैनजर राजू एम जलगांव ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर उचित करवाई होगी. लाभुक सुपाई मुर्मू को उचित न्याय जरूर मिलेगा. राजनगर के केनरा बैंक शाखा प्रबंधक देवाशीष दास ने कहा कि इस मामले का अनुसंधान जारी है. बैंक में कोई भी मामला आता है तो जाहिर सी बात है हमारी भी जिम्मेवारी होती है. इसलिए हर बिंदुओं पर जांच प्रकिया जारी है. जल्द इस मामले की सत्यता सबके सामने होगी.
पीड़ित किसान सुपाई मुर्मू ने कहा कि हमें न्याय चाहिए, हम किसान हैं. खेती करने के लिए केसीसी लोन का आवेदन दिया था. लेकिन वो भी गबन हो गया. हम केस लडें या खेती करें. शिकायत करने पर हमें धुत्कार दिया जाता है. ऐसे में हम क्या करें. उम्मीद है उच्च अधिकारी जल्द न्याय दिलाएंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra