Coronavirus In Jharkhand, सरायकेला न्यूज : मरीज के परिजन से इलाज व दवा की अधिक कीमत लेने की शिकायत पर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन की आठ सदस्यीय टीम बुधवार को 111 सेव लाइफ अस्पताल पहुंची. टीम द्वारा अस्पताल प्रबंधन से संबंधित कागजात की मांग की गयी. आपको बता दें कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा यहां इलाजरत कोरोना संक्रमितों को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग किये जाने पर प्रशासन अस्पताल की सुरक्षा, रोगियों के साथ व्यवहार आदि पर भी नजर रख रहा है.
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन की आठ सदस्यीय टीम में एडीसी सुबोध कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं एसडीओ रामकृष्ण कुमार, सीओ धनंजय राय, मनोज कुमार, डॉ जुझार मांझी आदि शामिल थे. टीम द्वारा अस्पताल प्रबंधन से संबंधित कागजात की मांग की गयी. इस अस्पताल पर मरीज के परिजन से इलाज व दवा की अधिक कीमत लेने का आरोप है.
Also Read: दो ट्रकों की टक्कर से हजारीबाग के बरही चौक पर लगी आग, चार वाहन जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा
यादव समन्वय समिति ने डॉ ओपी आनंद से अपने अस्पताल को नियमित रूप से चलाते रहने का आग्रह किया है. समिति की बैठक में डॉ आनंद के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी को भी खारिज करने की मांग की गयी. जांच टीम के बार-बार आने से रोगियों के इलाज में परेशानी हो रही है. इसके लिए समिति की ओर से जिला प्रशासन से कोरोना काल को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन को सहयोग करने की मांग की. इस मामले में समिति का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलेगा. बैठक संरक्षक शिवनाथ यादव, रामवचन सिंह, श्रीनिवास यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, बैजू यादव, राजेश यादव, संजय यादव, संतोष यादव कोरोना के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra