सरायकेला/रांची : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच, आदिवासी मुंडा समाज, भारत मुंडा समाज और कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. श्री मुंडा ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड एवं ओडिशा के लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली.
Also Read: छतरपुर : दबंगों ने की पिटाई, आदिवासी महिला जान बचाने के लिए ननिहाल की शरण में
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर, छात्र और अन्य लोग झारखंड या अपने प्रदेशों में लौट रहे हैं, उन्हें सावधान रहना होगा. अगर वो सावधानी नहीं बरतेंगे, तो खतरनाक साबित हो सकता है. उन्हें पूरी तरह गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करना होगा.
मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि मंच प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन, अनाज उपलब्ध कर रहा है. कोरोना वारियर्स को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है और पशुओं को भी चारा एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन को पूरा सहयोग किया जा रहा है. मंच जरूरतमंदों को एम्बुलेंस उपलब्ध करा रहा है.
आदिवासी मुंडा समाज और भारत मुंडा समाज के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासी मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने उनके रोजगार और भरण पोषण का मुद्दा उठाया. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, बलराम सुल्तानिया, विनय अग्रवाल, गोविंद मेवाड़, प्रवीण गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, भारत मुंडा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एतवा मुंडा, सुशील पाहन, सिद्धार्थ सामंत, रूपलक्ष्मी मुंडा, आरएन सिंह समेत और भी गणमान्य लोग शामिल हुए.