23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: ड्रग पेडलर डॉली परवीन को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में रविवार की शाम अपराधियों ने ड्रग पेडलर (तस्कर) डॉली परवीन को गोली मार दी और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

आदित्यपुर: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में रविवार की शाम करीब 4:30 बजे अपराधियों ने ड्रग पेडलर (तस्कर) डॉली परवीन को गोली मार दी और फरार हो गए. तत्काल स्थानीय लोग उसे टीएमएच ले गए, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस के अनुसार डॉली परवीन 15 दिन पहले जेल से छूट कर आई है. वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नशीली दवाओं की तस्कर डॉली परवीन की हालत नाजुक

ड्रग पेडलर यानी नशीली दवाओं की तस्कर डॉली परवीन को अपराधियों ने रविवार की शाम को गोली मारी और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे टीएमएच में भर्ती कराया. अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत व जापान के बीच आज फाइनल मुकाबला, देखने उमड़े खेल प्रेमी

15 दिन पहले जेल छूटकर आई थी डॉली

पुलिस ने जानकारी दी है कि ड्रग पेडलर डॉली परवीन 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आई है. आज अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: VIDEO: मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने जमशेदपुर पहुंचे कीर्ति आजाद शुभमन गिल को लेकर क्या बोले?

घटनास्थल से एक खोखा व कारतूस बरामद

ड्रग पेडलर डॉली परवीन को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से मामले की जानकारी ली. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है.

Also Read: झारखंड के एक युवक की रातोंरात बदल गयी किस्मत, ऐसे बन गया करोड़पति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें