सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीडीह गांव में जंगली हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है. झुंड से बिछड़े आक्रोशित हाथी ने 52 वर्षीय रहिना मुंडा को पटक-पटककर मार डाला.
घटना शनिवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार, रहिना मुंडा शौच के लिए अपने घर से आधा किमी दूर बालीडीह के सुवर्णरेखा नदी की तरफ गया था. जहां झुंड से बिछड़े हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम और चौका पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: Prabhat Khabar Exclusive: झारखंड के ‘हल्दी’ गांव पहुंची ट्राइफेड की टीम, आर्थिक सेहत सुधारने में जुटे किसान
वन विभाग की ओर से मृतक रहिना मुंडा की पत्नी बुधनी देवी को तत्काल 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गयी. बाकी 3 लाख 50 हजार का मुआवजा कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर देने की बात कही गयी है. रहिना मुंडा मूलरूप से तमाड़ क्षेत्र के जोजोडीह हाड़ामलौहर का रहने वाले थे. वह अपने परिवार के साथ बीते 30 सालों से बालीडीह में रहकर मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. मृतक के चार बेटी एवं एक बेटा है, जिसमें दो बेटी की शादी हो गई है.