Jharkhand News: सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना के यशपुर गांव में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है. यशपुर पुल के पास एक युवक को पहले गोली मारी गयी. इसके बाद पहचाने छिपाने की नीयत से चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. इतना से भी लोगों का मन नहीं भरा, तो उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया. इससे युवक की शरीर पूरी तरह से जल गयी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस जांच पड़ताल तेज कर दी है.
क्या है मामला
गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पुल के पास एक छोटी नाली के ऊपर से बुधवार को करीब 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक, शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पहले उसके सीने में गोली मारी गयी. इसके बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर पत्थर से वार किया गया. इसके बाद शरीर में आग लगा दी गयी.
फिलहाल मृतक की नहीं हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर को जब्त करते हुए घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
गम्हरिया थाना पुलिस की माने, तो इस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी गयी है. पहले मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. साथ ही इस मामले में संलिप्त लोगों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हाेगा.