13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ऐतिहासिक मेगालिथ साइट चोकाहातू के संरक्षण ‍व विकास कार्य का करेंगे शिलान्यास

Jharkhand News: रांची जिले के सोनाहातू प्रखंड के ऐतिहासिक मेगालिथ साइट चोकाहातू के संरक्षण एवं विकास कार्य का शिलान्यास 12 मार्च को किया जायेगा. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा इसका शिलान्यास करेंगे.

Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के सोनाहातू प्रखंड के ऐतिहासिक मेगालिथ साइट चोकाहातू के संरक्षण एवं विकास कार्य का शिलान्यास 12 मार्च को किया जायेगा. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा इसका शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति,अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ, सिल्ली के विधायक सुदेश महतो एवं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा उपस्थित रहेंगे.

ऐतिहासिक मेगालिथ साइट चोकाहातू

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा रांची जिले के सोनाहातू प्रखंड के ऐतिहासिक मेगालिथ साइट चोकाहातू के संरक्षण एवं विकास कार्य का शिलान्यास 12 मार्च को करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे होगा. चोकाहातू का यह स्थल लगभग 2500 साल पुराना मुंडाओं का हड़गड़ी (ससनदिरी) स्थल है. चोकाहातु के मेगालिथ साइट पर रिसर्च करनेवाले रिसर्चर शुभाशीष दास के अनुसार जिनके नाम पर रांची में पीपी कंपाउंड है, उन्होंने इस मेगालिथिक साइट को सबसे पहले देखा था और इटी डाल्टन को इसकी जानकारी दी थी.

Also Read: Jharkhand News:दो दिवसीय दौरे पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, पलामू व कोल्हान में करेंगे ‘संवाद’
लाइम स्टोन और ग्रेनाइट के विशाल पत्थर

रिसर्चर शुभाशीष दास बताते हैं कि कर्नल इटी डाल्टन ने इस मेगालिथिक साइट पर एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल में एक लेख लिखा था. 1873 में लिखे गए इस लेख में चोकाहातू मेगालिथिक साइट का क्षेत्रफल उन्होंने करीब सात एकड़ में फैला बताया था. इसमें 7300 पत्थर गड़े हुए बताया था. झारखंड में इतने विस्तृत क्षेत्र में मेगालिथिक साइट कहीं नहीं है. यहां जो विशाल पत्थर रखे गए हैं, वो अधिकांश लाइम स्टोन और ग्रेनाइट के हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में तीसरे मोर्चे का गठन, झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा में शामिल हैं ये 5 विधायक

रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें