13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सरायकेला में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी से चोरी करने के 5 आरोपियों को जेल

झारखंड के खरसावां के बुरूडीह गांव में अवस्थित बंद पड़ी अभिजीत कंपनी से लोहा व कॉपर चोरी करने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया.

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले खरसावां के बुरूडीह गांव में अवस्थित बंद पड़ी अभिजीत कंपनी से लोहा व कॉपर चोरी करने के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर कार्रवाई कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने पांच चोर जीवन होनहागा, उदय हेंब्रम, मो हीरा उर्फ अनवर हुसैन, तारक हरिजन व शरीफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरायकेला थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंस्पेक्टर आलोक दुबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि बुरूडीह स्थित बंद पड़ी कंपनी से कुछ लोगों द्वारा लोहा, कॉपर की चोरी की जा रही है. सूचना पर खरसावां पुलिस ने कारवाई करते हुए 31 जुलाई को कंपनी में चोरी करते तीन चोरों को धर दबोचा था और जेल भेजा था.

Also Read: झारखंड के पलामू से जिला कल्याण पदाधिकारी व क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, तलाशी में मिले 2.83 लाख रुपये

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार अगस्त को कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस दौरान फायर भी हुआ है. मामले पर पुलिस ने थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया. वहीं एसपी के निर्देश पर बढ़ते चोरी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए सबसे पहले बुरूडीह के जीवन होनहागा को गिरफ्तार किया.

Also Read: ओलिंपिक में झारखंड की Salima Tete के खेल की PM मोदी ने की तारीफ, सिमडेगा में मैच पर टिकी थी सबकी निगाहें

जीवन की निशानदेही पर सरायकेला कोर्ट मोड़ के पास से कांड के अन्य अभियुक्त उदय हेंब्रम व मो हीरा उर्फ अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि कंपनी के अंदर फायरिंग व चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने छापामारी करते हुए कदमडीहा में भाड़े के मकान में रह रहे तारक हरिजन व शरीफ अंसारी को गिरफ्तार किया

Also Read: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनबाद में कर रहे थे बैठक,इंटर में फेल विद्यार्थियों के हंगामे पर लाठीचार्ज,कई घायल

इंस्पेक्टर दूबे ने बताया कि पूरे मामले में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका संदिग्ध है. सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका की भी जांच की जा रही है. प्रेस कांफ्रेंस में खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश रजक, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार भी उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें