9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: खूंटी के अड़की कोरोबारी की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई थाना क्षेत्र के तिरिलडीह में खूंटी के अड़की कारोबारी अजीत चंद्र ठाकुर की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में रांची के तमाड़ निवासी तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है.

Jharkhand Crime News: सरायकेला-खरसावां जिला के दलभंगा ओपी पुलिस (कुचाई) ने कारोबारी अजीत चंद्र ठाकुर हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तीनों आरोपी रांची जिला के तमाड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है. हत्या का कारण व्यापार में अनबन होना बताया गया है.

व्यापार में अनबन के कारण अजीत की हुई हत्या

सरायकेला थाना में पत्रकार से बात करते हुए सरायकेला के सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप कुमार महतो एवं दलभंगा ओपी प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि मामले में रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन अप्राथमिकी अभियुक्त विष्णु प्रमाणिक (27 वर्ष), संतोष प्रमाणिक (30 वर्ष) एवं सत्यनारायण हजाम (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अजीत चंद्र ठाकुर की हत्या का कारण व्यापार में अनबन होना बताया गया है.

हथियार, मोबाइल फोन और बाइक बरामद

सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किए गए धारदार हथियार चापड़ भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही तीन मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त किए गए हैं.

Also Read: गुमला के बिशुनपुर CHC में नाराज ग्रामीणों ने जड़ा ताला, इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

क्या है मामला

विगत 30 सितंबर की रात कुचाई थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव से आगे उपर तिरिलडीह की ओर जाने वाली मार्ग पर खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के कारोबारी अजीत चंद्र ठाकुर पर धारदार हथिया गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बाद में टीएमएच, जमशेदपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दलभंगा ओपी पुलिस ने इस संबंध में मृतक अजीत चंद्र ठाकुर के परिजन के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की. अनुसंधान के क्रम में इस हत्याकांड में संलिप्त उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

छापामारी दल में ये थे शामिल

छापामारी दल में कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, दलभंगा ओपी प्रभारी गौरव मिश्रा, पुअनि जय प्रकाश कुमार, सागर लाल महथा, सपुअनि उपेंद्र पाठक, शिव दयाल यादव समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें