23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां गोलीकांड:शहीद दिवस पर पदयात्रा कर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी BJP, तैयारी पर क्या बोलीं मीरा मुंडा

मीरा मुंडा ने बीजेपी नेताओं के साथ शहीद पार्क का अवलोकन किया तथा सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में शहीद पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. शहीद पार्क को ऐतिहासिक धरोहर बताते हुए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने पर बल दिया.

Kharsawan firing: खरसावां में एक जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में भाजपा की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीद दिवस पर केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता खरसावां की हनुमान वाटिका से शहीद पार्क तक करीब ढाई किमी की पदयात्रा कर पहुंचेंगे. इसके बाद शहीदों को पारंपरिक तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मीरा मुंडा ने शहीद स्थल पर पहुंचकर बीजेपी नेताओं के साथ सौंदर्यीकरण का अवलोकन किया.

शहीद स्थल बना प्रेरणा स्थल

मीरा मुंडा ने कहा कि खरसावां का शहीद स्थल अब प्रेरणा स्थल व शक्ति स्थल बन गया है. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने अपने मुख्यमंत्री काल में शहीद पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. उन्होंने शहीद पार्क को ऐतिहासिक धरोहर बताते हुए इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने पर बल दिया.

शहीद पार्क का किया अवलोकन

मीरा मुंडा ने बीजेपी नेताओं के साथ शहीद पार्क का अवलोकन किया तथा किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, लाल सिंह सोय, गणेश माहली, विजय महतो, उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, जिप सदस्य सावित्री बनरा, होपना सोरेन, संचारी तिर्की, चामी मुर्मू, सूर्या देवी, मंजु बोदरा, इंद्रजीत उरांव, कुंवर बानरा, होपना सोरेन, सुधीर मंडल, उमेश बोदरा, क्षेत्र मोहन माहली, प्रशांत महतो, नयन नायक समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand : कोलकाता के निःसंतान प्रोफेसर दंपती की सूनी गोद भरी, वर्षों की मुराद झारखंड में ऐसे हुई पूरी

रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें