खरसावां : खरसावां पुलिस ने विगत 31 मार्च को खरसावां-सीनी मार्ग पर रायडीह पुलिया के पास हुई बाघरायडीह के परमेश्वर सरदार (45 वर्ष) की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. खरसावां पुलिस ने परमेश्वर सरदार हत्याकांड में धातकीडीह निवासी रवि मछुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में खरसावां थाना परिसर में प्रेस कॉंफ्रेस कर थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि विगत 31 मार्च को खरसावां पुलिस ने खरसावां-सीनी मार्ग पर रायडीह पुलिया के पास से सड़े-गले अवस्था में बाघरायडीह के परमेश्वर सरदार शव पुलिस ने बरामद किया था.
रवि मछुआ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की. जांच के दौरान घटनास्थल से खून लगा कपड़ा और मिट्टी अनुसंधान के लिए भेजा गया. जिसमें हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. इधर, पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर जांत के लिये खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जिसमें कांड अनुसंधानकर्ता एसआई लव कुमार चौधरी के साथ सैट और खरसावां थाना के पुलिस बल शामिल थे. पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए इस हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त रवि मछुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस जांच के क्रम में आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Also Read: झारखंड का यह खिलाड़ी आज MS Dhoni के लिए बन सकता है मुसीबत, पिछले मैच में कर चुका है कमाल
मृतक ने नशे में गाली देकर आरोपी ने की थी मारपीट
हत्याकांड का खुलासा करते हुए खरसावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा ने बताया कि आरोपी रवि मछुआ सांतारी गांव से छत ढलाई के सेंट्रिंग का काम कर वापस लौट रहा था. इस बीच रायडीह पुलिया का पास जुमडी हाट में मृतक परमेश्वर सरदार नशे में धुत्त हो कर राहगिरों के साथ गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे रवि मछुआ ने गाली गलौज करने का विरोध करने पर परमेश्वर सरदार ने उसके साथ मारपीट की. इसी खुन्नस के कारण आवेश में आकर आरोपी रवि मछुआ ने पहले मृतक के गले को पैरों तले रौंद डाला. बाद में पत्थर से कुचलकर रायडीह पुल के पास शव को फेंक दिया था. पुलिस ने जांच के क्रम में हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है.