17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा देश, बोले-सरायकेला जिलाध्यक्ष विजय महतो

विजय महतो ने कहा कि महिलाओं के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ उसकी निंदा सभी ने एक सुर में किया. मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने दोषियों को फांसी चढ़वाने तक की बात कही. मणिपुर की घटना के बाद झारखंड बिहार में भी महिलाओं पर उसी तरह के अत्याचार की कई घटनाएं सामने आई लेकिन विपक्षी पार्टियों की चुप्पी छाई रही है.

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र दास : I-N-D-I-A गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा मणिपुर की घटना पर प्रदर्शन करने को लेकर सरायकेला-खरसावां भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के गलत नीतियों का खामियाजा देश भुगत रहा है. खुद मणिपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस पार्टी को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती है कि मणिपुर में शांति लौटे इसलिए वह वहां देश विरोधी शक्तियों को बढ़ावा दे रही है.

महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार

विजय महतो ने कहा कि वहां महिलाओं के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ उसकी निंदा सभी ने एक सुर में किया. मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने दोषियों को फांसी चढ़वाने तक की बात कही. मणिपुर की घटना के बाद झारखंड बिहार में भी महिलाओं पर उसी तरह के अत्याचार की कई घटनाएं सामने आई लेकिन विपक्षी पार्टियों की चुप्पी छाई रही है. विजय महतो ने कहा मैतई जो मणिपुर के मूलवासी है, उन्हें मणिपुर के मात्र 10 प्रतिशत जमीन रहने को उपलब्ध है. 1949 में मणिपुर का भारतीय संघ में विलय हुआ, समझौते के नियमों और शर्तों में मैतई समुदाय की जनजातीय स्थिति को बनाए रखना भी था. जबकि उन्हे एसटी का दर्जा नही दिया गया. कोर्ट ने उन्हे पुनः एसटी का दर्जा देने पर विचार करने को कहा है.

दंगे की शुरुआत किसने किया : विजय महतो

विजय महतो ने कहा कि आजादी के वक्त मणिपुर में कुकियो की जनसंख्या 1% के आसपास थी, जो कि आज इतने हो गए है की वह मुलवासियों को ही वहां रहने देने का विरोध कर रहे हैं. मणिपुर पर बात करने वाले यह क्यों नहीं बताते दंगे की शुरुआत किसने किया. कांग्रेस मणिपुर पर बहस से भाग रही है, बल्कि उसके आड़ में सांसद को बाधित किए हुए है. जिससे कई जन सरोकार के बिल लंबित पड़ गए हैं. कांग्रेस गठबंधन का जनविरोधी चेहरा आज पूरा देश देख रहा है.

पहला हक अल्पसंख्यकों का है

विजय महतो ने कहा कांग्रेस पार्टी का हमेशा मानना रहा है कि देश की संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. कांग्रेस पार्टी कश्मीर, केरल या ऐसे राज्यो में जहां हिंदू अल्पसंख्यक है. वहां हिंदुओ का दमन करने वालो का पक्ष लेती है. जबकि अन्य राज्यों में धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली ताकतों के साथ खड़ी रहती है. कांग्रेस ने अपने गठबंधन का नाम I-N-D-I-A रखा है. दरअसल वह एंटी इंडिया है.

Also Read: मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का इस तरह से हुआ झारखंड में विरोध

इधर, हजारीबाग के पुराना समर नाले के सामने मणिपुर में जो घटना घटी है, इसके विरोध में I-N-D-I-A के घटक दल एक दिवसीय धरना पर बैठे हुए रहे. विरोध प्रदर्शन कर मुख्य रूप से हजारीबाग के पूर्व विधायक सौरव नारायण सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस जदयू सीपीएम सीपीआई जनता दल समेत सभी दलों के लोगों ने धरना के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें