17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के नेतृत्व में NDA के सात साल पूरे, सेवा दिवस पर सभी पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्रामीणों को दिया कोरोना किट

Jharkhand News, खरसावां (शचिन्द्र कुमार दाश) : नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को खरसावां विधानसभा के कोलाबिरा गांव से अपनी लोकसभा की सभी पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने विशेष रुप से सेवा दिवस के रूप में कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से निजात पाने के लिए किट उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में सांसद मद से दो-दो एंबुलेंस दिए जाएंगे.

Jharkhand News, खरसावां (शचिन्द्र कुमार दाश) : नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को खरसावां विधानसभा के कोलाबिरा गांव से अपनी लोकसभा की सभी पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने विशेष रुप से सेवा दिवस के रूप में कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से निजात पाने के लिए किट उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में सांसद मद से दो-दो एंबुलेंस दिए जाएंगे.

खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में वैश्विक महामारी कोरोना की भीषण चुनौती देश के समक्ष आयी. 140 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में श्री मोदी बहुत संयम और दूरदृष्टि के साथ काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी के साथ विश्व की सबसे बड़ी हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस महामारी में सेना के जवानों की तरह जनसेवा में लगे हुए हैं. यह कठिन चुनौतियों का समय है और हमें राजनीति से ऊपर उठकर सबके साथ मिलकर काम करना है, क्योंकि हमारी पार्टी की नींव ही सेवा ही संगठन की बुनियाद पर खड़ी हुई है.

Also Read: चक्रवाती तूफान Yaas की बारिश ने झारखंड के साहिबगंज में ढाया कहर, बंगाल से टूटा संपर्क

श्री मुंडा ने कहा कि इस समय खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 हजार कोरोना किट बनाये गये हैं. इसे हर जरूरतमंद ग्रामीणों तक कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं. यह सेवा का काम लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा. खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है. अन्य जिला मुख्यालय में भी जल्द लग जायेगा. इसके अलावा हर विधानसभा में सांसद मद से दो-दो एंबुलेंस दिए जाएंगे. जहां जरूरत होगी, वहां ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि टाटा समूह से उन्होंने बात कर सीएसआर के तहत झारखंड को 5000 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करायी.

Also Read: चक्रवाती तूफान Yaas की बारिश का कहर, साहिबगंज के बरहरवा के बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत-बचाव कार्य जारी, उपायुक्त ने दिया ये आश्वासन

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आदर्श वाक्य पर खरा उतरते हुए मोदी सरकार भारत को विकसित करने और इसे विश्व गुरु बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खूंटी, खरसावां, तमाड़, तोरपा, कोलेबिरा, गुमला और सिमडेगा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता, पूर्व विधायक, विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सह संसद प्रतिनिधि विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, शैलेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही बीएसएल, एचआरडी सेंटर में तैयार हो रहे ऑक्सीजन युक्त 50 बेड, पढ़िए क्या है प्लान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें