19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Handloom Day: झारखंड में खरसावां सिल्क अंगवस्त्रम की लॉन्चिंग, ले सकेंगे खादी बोर्ड के आउटलेट पर

National Handloom Day : झारखंड खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड ने स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित खरसावां सिल्क अंगवस्त्रम को लॉन्च किया. खरसावां के खादी पार्क में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने ‘खरसावां सिल्क अंगवस्त्रम’ की लॉन्चिंग की. डिजिटल प्रिंट कर उसे आकर्षक रूप दिया गया है.

National Handloom Day : राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड ने स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित खरसावां सिल्क अंगवस्त्रम को लॉन्च किया. सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां के खादी पार्क में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने ‘खरसावां सिल्क अंगवस्त्रम’ की लॉन्चिंग की. हैंडलूम अंगवस्त्र में डिजिटल प्रिंट कर उसे आकर्षक रूप दिया गया है. खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड से जुड़े खरसावां, कुचाई व मरांगहातु के बुनकरों द्वारा निर्मित यह अंगवस्त्रम खादी बोर्ड के सभी आउटलेट पर उपलब्ध होगा. अंगवस्त्रम को चादर के रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. खादी बोर्ड के सीईओ ने कहा कि खरसावां, कुचाई, चांडिल के बाद राजनगर के खादी पार्क में तसर कपड़ों का उत्पादन शुरू होगा.

गांव की महिलाओं को स्वरोजगार देगा खादी बोर्ड

खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने कहा कि झारखंड के खरसावां, कुचाई, चांडिल के बाद जल्द ही राजनगर के खादी पार्क में भी तसर कपड़ों का उत्पादन शुरु हो जायेगा. इसके जरिये भी लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि चांडिल के उत्पादन केंद्र में भी उत्पादन को बढ़ाया जायेगा. तसर के लिये खरसावां-कुचाई के साथ साथ अब चांडिल की भी पूरे देश में अलग पहचान बन रही है. उन्होंने बताया कि बार्ड से जुड़ी महिलाओं द्वारा इस बार विशेष तौर पर तिरंगा झंडा तैयार किया गया है. सोमवार से ये तिरंगे झंडे खादी इंपोरियम में मिलने लगेंगे.

Also Read: नीति आयोग की बैठक : CM हेमंत सोरेन ने सुखाड़ से निबटने को लेकर झारखंड के लिए मांगा Special Package

सिल्क साड़ी की हुई थी लॉन्चिंग

पिछले वर्ष चांडिल में निर्मित सिल्क साड़ी की लॉन्चिंग हुई थी. आपको बता दें कि कुचाई, मरांगहातु, खरसावां के आमदा खादी पार्क व चांडिल में खादी बोर्ड की ओर से खोले गये केंद्रों में बुनकरों द्वारा कपड़ों का उत्पादन होता है. यहां से निर्मित कपड़ों की देश-विदेश में भारी मांग है. इस मौके पर खादी बोर्ड के बिष्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय, आमदा खादी पार्क प्रभारी मनोज शर्मा, चांडिल केंद्र प्रभारी सुनील कुमार, भारती केशरी आदि मौजूद थे.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav:हर घर तिरंगा अभियान को लेकर MP संजय सेठ ने किया तिरंगा वितरण, लोगों से की ये अपील

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें